Pakistan के बलूचिस्तान प्रांत में Iran का एयरस्ट्राइक, पाक ने की एयरस्ट्राइक की कड़ी निंदा

0

Iran-Pakistan: ईरान ने मंगलवार रात पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में स्थित जैश-अल-अदल के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। ईरान का दावा है कि इस एयरस्ट्राइक में 40 आतंकवादी मारे गए हैं। ईरान की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस एयरस्ट्राइक में जैश-अल-अदल के कई हथियार और गोला-बारूद भी नष्ट हो गए हैं। जिससे पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ है। पाकिस्तान इसको लेकर चिंता व्यक्त किया है।

ईरान की एयरस्ट्राइक कीकड़ी निंदा

पाकिस्तान ने ईरान की इस एयरस्ट्राइक की कड़ी निंदा की है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यह हमला पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन है। पाकिस्तान ने ईरान से इस हमले के लिए माफी मांगने की मांग की है।पाकिस्तान का कहना है कि इस हमले में उसके नागरिक भी मारे गए हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि ईरान के इस हमले में पाकिस्तानी नागरिकों की जान गई है। शरीफ ने कहा है कि ईरान को इस हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Mahua Moitra से सांसदी के बाद अब छिनेगा सरकारी बंगला, केंद्र ने थमाया नोटिस

ईरान पर हमला करता है जैश-अल-अदल

जैश-अल-अदल एक आतंकवादी संगठन है जो ईरान के खिलाफ लड़ाई लड़ता है। इस संगठन का गठन 2012 में हुआ था। जैश-अल-अदल ने ईरान पर कई हमले किए हैं। ईरान की इस एयरस्ट्राइक से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने की आशंका है। पाकिस्तान ने ईरान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिकायत करने की बात कही है। पाकिस्तान आतंकियों के लिए समय के साथ अब महफूज ठिकाना बनता जा रहा है।

ये भी पढ़ें- सरकार उठाएगी Deepfake से निपटने के लिए सख्त कदम, केंद्रीय मंत्री ने कहा- 7-8 दिन में नए नियम जारी होंगे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.