America से तनाव के बीच Iran का बड़ा फैसला, अंग्रेजी-अरबी समेत सभी विदेशी भाषाओं पर लगाया प्रतिबंध

0

Iran News: ईरान ने देश में विदेशी भाषाओं अंग्रेजी और अरबी को किंडरगार्टन और प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाने पर रोक लगा दिया है. मीडिया (Iran News) की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी मसूद तेहरानी-फरजाद ने कहा कि किंडरगार्टन, नर्सरी स्कूलों और प्राथमिक स्कूलों में विदेशी भाषाओं को पढ़ाना प्रतिबंधित है. क्योंकि इस उम्र में बच्चे की ईरानी पहचान बन रही होती है. दरअसल पिछले कुछ सालों में ईरान को वैश्विक मंच पर अमेरिका समेत अरब देशों का विरोध झेलना पड़ा है.

फारसी है ईरान की आधिकारिक भाषा

बता दें कि शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी मसूद तेहरानी-फ़रजाद ने कहा कि विदेशी भाषाओं के शिक्षण पर प्रतिबंध सिर्फ अंग्रेजी ही नहीं बल्कि अरबी सहित अन्य भाषाओं पर भी लागू होता है. ईरान की एकमात्र आधिकारिक भाषा फारसी है. दरअसल 2022 में ही ईरानी शिक्षा मंत्रालय ने अंग्रेजी भाषा पर रोक लगा दी और फ्रेंच भाषा को पढ़ाना शुरू कर दिया था. वहीं सितंबर महीने में राष्ट्रीय छात्रों के अंतरराष्ट्रीय स्कूलों में जाने पर रोक लगा दिया गया और रोक लगाते हुए कहा कि बच्चों को ईरान के स्कूल नियमों का पालन करना जरूरी है. बता दें कि इस फैसले की वजह से तेहरान के फ्रांसीसी और जर्मन संस्थानों सहित कुछ अंतरराष्ट्रीय स्कूलों में छात्रों की संख्या में अचानक गिरावट आ गई.

ये भी पढ़ें- Vivek Agnihotri ने National Film Awards के ग्रुप फोटो से Karan Johar को किया गायब, फैन्स ने पूछे सवाल

क्या है ईरान की शिक्षा नीति?

बता दें कि ईरान ने प्राथमिक स्कूलों में 2018 में ही अंग्रेजी पढ़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया था. परंतु माध्यमिक स्कूल से पढ़ाई जाती थी. ईरान में प्राथमिक विद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय तक सभी स्तरों पर निःशुल्क सार्वजनिक विद्यालय और निजी विद्यालय दोनों हैं. शिक्षा मंत्रालय शैक्षिक योजना, प्रशासन, पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तक विकास की देखरेख करता है. वहीं, ईरान की लगभग 62 प्रतिशत आबादी ईरानी फारसी बोलते हैं. ईरान में 79 जीवित भाषाएं बोली जाती हैं, जिनमें 65 देशी भाषाएं शामिल हैं. बता दें कि ईरान की आधिकारिक भाषा फारसी है.

ये भी पढ़ें- त्योहार से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा, कैबिनेट ने महंगाई भत्ते में की 4 फीसदी की बढ़ोतरी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.