Iran Air Strike: ईरान ने हाल ही में पाकिस्तान के आतंकी इलाकों पर एयर स्ट्राइक की. इस एयरस्ट्राइक में पाकिस्तान की जमीन पर चल रहे आतंक के दो बड़े गिरोह का खात्मा भारी नुकसान हुआ. वहीं अब इस हमले के बाद भारत सरकार ने भी अपनी प्रक्रिया दी है. हालाकि भारत ने इसे दो देशों के बीच का आपसी मामला बताया लेकिन फिर भी कही न कही ईरान के समर्थन में भारत दिखा. दरअसल भारत आतंकवाद के खिलाफ शुरू से ही बोलता आया है.
भारत ने क्या कहा
भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस बारे में प्रतिक्रिया दी. रणधीर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपने बयान की कॉपी को साझा किया, उन्होंने कहा ”ये ईरान और पाकिस्तान के बीच का मामला है. जहां तक भारत का सवाल है, आतंकवाद के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस की स्थिति है. हम उन कार्रवाइयों को समझते हैं जो देश अपनी आत्मरक्षा में करते हैं.” बता दें हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ईरान दौरे पर गए थें. जहां उन्होंने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से बातचीत की.
ये भी पढ़ें:- नौ साल बाद कांग्रेस के इस नेता ने फिर पकड़ा पार्टी का दामन, एक बाद सीएम और नौ बार रह चुके हैं सांसद
क्या है मामला
बता दें मिली जानकारी के मुताबिक ईरान ने अपने सीमा से सटे पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आतंकी संगठन जैश अल-अदल के दो बड़े ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. ईरान ने मिसाइल और ड्रोन से हमला किया था. वहीं इस बात की जानकारी ईरानी मीडिया ने मंगलवार को दी थी. बता दें भारत शुरू से ही आतंकवाद को लेकर वैश्विक स्तर पर ध्यान दिलाता रहा है. भारत शुरू से ही आतंकवाद के खिलाफ ज़ीरो टोलरेंस नीति पर काम करता है.
ये भी पढ़ें:- इजराइल के रक्षा मंत्री ने दिया चौकाने वाला बयान, फिलिस्तीनोयो को लेकर कही ये बात
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.