IPL vs PSL: विश्व के मशहूर लीगों में शुमार आईपीएल के तर्ज पर दुनिया के कई अलग अलग देशों में लीग की शुरुआत हुई. वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी भारत को कॉपी करने में पीछे कैसे रहता. पाकिस्तान ने भी अपने घर पकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत की. वहीं जब भी आईपीएल या एसपीएल का समय आता है इन दोनो की तुलना एक दूसरे से की जाती है. लेकिन हर बार पाकिस्तान को इसके बदले में सिर झुकाना पद जाता है. अपको बताते हैं क्या है वजह.
पीएसएल में मिले इतने रुपए
दरअसल कल यानी सोमवार के दिन पीएसएल का फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले को पीएसएल की टीम इस्लामाबाद यूनाइटेड ने अपने नाम किया. वहीं जीत के बाद शुरू हुआ प्राइज मनी डिस्ट्रीब्यूशन. यही प्राइज मनी डिस्ट्रीब्यूशन अब चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल पीएसल में विजेता टीम को 4.13 करोड़ रुपए मिले. बता दें ये रकम हाल ही में वूमेंस प्रीमियर लीग का खिलाब जीतने वाली आरसीबी की टीम से भी कम है.
ये भी पढ़ें:- राहुल गांधी के शक्ति वाले बयान से Dimple Yadav ने किया किनारा, कहा ये प्रधानमंत्री और…
महिला टीम से भी कम पैसे
हाल ही में वूमेंस प्रीमियर लीग का खिताब जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को 6 करोड़ रुपए दिए गए. जो की पीएसएल से कही ज्यादा है. वहीं अगर आईपीएल के विनर की बात करे तो आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम को साइकिल साल 20 करोड़ रुपए मिले थे. जो की पीएसएल के प्राइज मनी से कई गुना ज्यादा है. हालाकि इसके बावजूद पाकिस्तान हमेशा से पीएसएल को आईपीएल से अच्छा बताने की होड़ में लगा रहता है.
ये भी पढ़ें:- एल्विश ने क्यों की सांपों के ज़हर की सप्लाई, सामने आई सारी जानकारी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.