हैदराबाद ने तोड़ा इस टीम का रिकॉर्ड, आईपीएल में रचा इतिहास

0

IPL Record: विश्व की मशहूर प्रीमियर इंडियन प्रीमियर में रिकॉर्ड बनना और टूटना बेहद ही आम बात है. यहां हर दिन किसी न किसी मुकाबले में कोई नया रिकॉर्ड बनता है. या तो कोई पुराना रिकॉर्ड टूटा है. वहीं इसी क्रम में आज आईपीएल 2024 के आठवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच चल रहे मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने आईपीएल इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा टोटल बना दिया है.

बयाना नया रिकॉर्ड

मुंबई के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर खेलते हुए शानदार 277 रनों का स्कोर बोर्ड पर खड़ा कर दिया. वहीं इसी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद अब तक के आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा टोटल बनाने वाले टीम बन गई. सनराइजर्स हैदराबाद ने विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंज बेंगलुरु का रिकॉर्ड तोड़ा. दरअसल साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 263 रनों का सबसे बड़ा टोटल स्कोर खड़ा किया था.

ये भी पढ़ें:- Upcoming IPO: मशहूर ज्वेलरी कंपनी लाएगी 1100 करोड़ रुपये का आईपीओ, सेबी को दिए दस्तावेज

ऐसी रही पारी

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड ने शानदार शुरुआत की. ट्रेविस हेड ने शानदार अर्धशतक बनाए. वही इसके बाद अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन थे टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. क्लासेन ने महज़ 34 गेंद में चार चौके और 7 छक्कों की मदद से 80 रन अपने खाते में दर्ज किया. वही बता दे मुंबई के लिए ये मुकाबले काफी महंगा साबित हुआ.

ये भी पढ़ें:- Shahid Kapoor ने पंकज कपूर के बेटे होने के फायदे–नुकसान पर बात की, जो हु खुद के दाम पर हु

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.