यूएई में हो सकता है आईपीएल का बाकी मुकाबला, चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आ सकता है फैसला

0

IPL in UAE: विश्व की मशहूर लीगों में शुमार इंडियन प्रीमियर लीग के शेड्यूल का एलान हो चुका है. लेकिन अभी महज़ पहले चरण का ही शेड्यूल जारी किया गया है. वहीं ऐसे में ये उम्मीद लगाई जा रही है की एक बार फिर से आईपीएल का मुकाबला भारत की जगह बाहर खेला जा सकता है. दरअसल देश में लोकसभा के चुनाव होने है. जिनकी तारीखों का एलान हो चुका है. जारी तारीखों के मुताबिक देश में 19 अप्रैल से चुनाव होने वाले हैं.

यूएई में हो सकता है मुकाबला

वहीं अभी तक आईपीएल के मैचों का 7 अप्रैल तक का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. वहीं अब उम्मीद लगाई जा रही है की बाकी के मुकाबले बाहर हो सकते हैं. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल के बाकी के मुकाबले यूएई में खेले जा सकते हैं. इसके पीछे का कारण देश में होने वाला लोकसभा चुनाव है. हालाकि अभी तक इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नही हुई है.

ये भी पढ़ें:- Kareena Kapoor इस फिल्म के साथ करने जा रहीं हैं साउथ में डेब्यू, जानिए फैंस से क्या कहा

पहले भी हो चुका है मुकाबला

वहीं बता दें इससे पहले भी आईपीएल के मुकाबले यूएई में खेले जा चुके हैं. साल 2020 में आईपीएल के मुकाबले यूएई, आबूधाबी और शारजाह में खेले गए थे. उस वक्त बीसीसीआई ने ये फैसला कोरोना वायरस को देखते हुए लिया था. तब भारत में कोरोना के कैसे काफी ज्यादा थे. इसको देखते हुए ये बड़ा फैसला लिया गया था. वहीं अब देखना है की आईपीएल का दूसरा शेड्यूल कब जारी होता है. और इसमें क्या बदलाव होते हैं. अभी कुछ भी कह पाना जल्दबाजी हो सकती है.

ये भी पढ़ें:- चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, 7 चरणों में इस तारीख को होंगे चुनाव

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.