IPL 2023: IPL से पहले टीमों को झटका, ये बड़े खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे आईपीएल के शुरुआती मैच
भारत में 31 मार्च से आईपीएल शुरु होने जा रहा है. लेकिन आईपीएल शुरू होने से पहले ही एक बुरी खबर सामने आई है. जिससे सुन खिलाड़ी से लेकर फ्रेंचाइजी को झटका लगा है. दरअसल IPL 2023 के शुरुआती मैच में कई खिलडी हिस्सा नहीं ले पाएंगे. जिसने टीम की टेंशन बढ़ा दी है
IPL 2023: भारत में 31 मार्च से आईपीएल शुरु होने जा रहा है. लेकिन आईपीएल शुरू होने से पहले ही एक बुरी खबर सामने आई है. जिससे सुन खिलाड़ी से लेकर फ्रेंचाइजी को झटका लगा है. दरअसल IPL 2023 के शुरुआती मैच में कई खिलडी हिस्सा नहीं ले पाएंगे. जिसने टीम की टेंशन बढ़ा दी है.
आईपीएल शुरू होने से पहले टीमों को झटका
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साउथ अफ्रीका के कुछ खिलाड़ी आईपीएल 2023 के शुरुआती मैचों में हिस्सा नहीं सकेंगे. जिसे लेकर साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को लेटर भी भेजा है. जिसमें उन्होंने कहा कि वे आईपीएल 2023 के पहले कुछ मुकाबलों में टीमों के साथ नहीं खेल पाएंगे. सभी खिलड़ी 2 अप्रैल के बाद से ही मैच में जुड़ सकेंगे.
ये मानी जा रही वजह
खिलाडियों के आईपीएल के शुरुआती मैचों में न आने की कई वजह मानी जा रही है. जिसमें से एक ये मान जा रही है कि साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड्स के खिलाफ दो वनडे मैचों की घरेलू सीरीज खेलनी है. जोकि मार्च के आखिर में शुरू होगी. ये वनडे सीरीज साउत अफ्रिका को साल के आखिर में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिहाज से जरूरी है. साउथ अफ्रीका को अगर इस वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करना है तो नीदरलैंड्स को हर हाल में हराना होगा.
ये खिलाड़ी मिस कर सकते हैं मैच
एनरिक नॉर्खिया, दिल्ली कैपिटेल्स
एडिन मार्करम, सनराइजर्स हैदराबाद
हेनरिक क्लासेन, सनराइजर्स हैदराबाद
ट्रिस्टन स्टब्स, मुंबई इंडियंस
डेवाल्ड ब्रेविस, मुंबई इंडियंस
डेविड मिलर, गुजरात जॉयंट्स
लुंगी एनगिडी, चेन्नई सुपर किंग्स
मार्को जेनसेन, सनराइजर्स हैदराबाद
क्विंटन डी कॉक, खनऊ सुपर जायंट्स
कागिसो रबाड़ा, पंजाब किंग्स