24 साल के Shubman Gill बने Gujarat Titans के नए कप्तान, आईपीएल 2024 में मचाएंगे धमाल

0

IPL 2024, Shubman Gill: आईपीएल 2024 की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. सभी फ्रेंचाइजी ने अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों (IPL 2024) की लिस्ट भी जारी कर दी है. इस बीच सबसे बड़ी खबर हार्दिक पंड्या की ट्रेडिंग रही. मुंबई इंडियंस ने ट्रेडिंग के जरिए गुजरात के कप्तान हार्दिक को अपने साथ जोड़ा है. वहीं अब गुजरात टाइटंस के खेमे से भी बड़ी खबर सामने आ रही है जहां टीम मैनेजमेंट ने शुभमन गिल (Shubman Gill) के रूप में अपने नए कप्तान की घोषणा की है.

शुभमन गिल बने गुजरात के कप्तान

हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस में जाने के बाद गिल गुजरात टाइटंस के अगले कप्तान बन गए हैं. वह आईपीएल 2024 में टीम की कमान संभालते नजर आएंगे. 24 साल के गिल ने पिछले दो सीजन में गुजरात के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. जिसका इनाम अब उन्हें मिला है. बता दें कि इससे पहले न्यूजीलैंड के अनुभवी कप्तान केन विलियमसन और अफगानी स्पिनर राशिद खान भी उन नामों में शामिल थे, जिन पर गुजरात टाइटंस कप्तानी के लिए विचार कर सकता था, लेकिन अंत में गिल के नाम पर मुहर लगी.

ये भी पढ़ें- Telangana Election से पहले PM Modi ने वेंकटेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना, हैदराबाद में करेंगे रोड शो

शुभमन गिल का IPL करियर

अगर हम शुभमन गिल के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से की थी. लेकिन साल 2022 में गिल गुजरात टाइटंस से जुड़ गये थे. गिल ने आईपीएल में अब तक कुल 91 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 37 की औसत से 2790 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 18 अर्धशतक और 3 शतक लगाए हैं.

ये भी पढ़ें-  जन्मदिन से 3 दिन पहले मिली मौत, Phillip Hughes की दर्दनाक कहानी के बाद ICC ने क्या सबक सीखा?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.