IPL 2024 Auction: इस गेंदबाज पर लग सकती है IPL इतिहास की सबसे बड़ी बोली, RCB मार सकती है बाजी

0

IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 की नीलामी आज (19 दिसंबर) दुबई में होने वाली है. ऐसे में इस बार आईपीएल नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई सितारों का दबदबा देखने को मिल सकता है. विश्व कप 2023 (IPL 2024 Auction) में ऑस्ट्रेलिया की टीम चैंपियन बनी. इस पूरे टूर्नामेंट में कंगारू स्टार्स ने शानदार प्रदर्शन किया. खासकर तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और टीम के कप्तान पैट कमिंस ने हर मैच में शानदार गेंदबाजी की. जिसके बाद आईपीएल फ्रेंचाइजी की नजरें इन सितारों पर टिकी हुई हैं.

RCB लगा सकती है सबसे बड़ी बोली

इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य मिचेल स्टार्क 8 साल बाद आईपीएल में वापसी कर रहे हैं. ऐसे में स्टार्क पर उनकी पुरानी आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की नजर है. एक बार फिर आरसीबी स्टार्क की नीलामी में करोड़ों रुपये की बोली लगाने की तैयारी है. जियो सिनेमा द्वारा आयोजित आईपीएल मॉक नीलामी में मिचेल स्टार्क की बोली 18.5 करोड़ रुपये आंकी गई और स्टार्क की यह बोली आरसीबी ने ही लगाई. अब देखना यह है कि आईपीएल 2024 की नीलामी में मॉक ऑक्शन बोली सही साबित होती है या नहीं.

ये भी पढ़ें- पूर्व CDS मनोज नरवणे ने चीन को दिया दो टूक जवाब, कहा, 16 जून की तारीख नहीं भूलेंगे Xi Jinping

स्टार्क पर टिकी सभी की नजरें 

आईपीएल मॉक ऑक्शन में स्टार्क की नीलामी कीमत 18.5 करोड़ रुपये होती है तो वह आईपीएल इतिहास के सबसे महान खिलाड़ी बन जाएंगे. ऐसे में हर आईपीएल फ्रेंचाइजी अपने गेंदबाजी विभाग को मजबूत करने के लिए मिचेल स्टार्क को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है. मिचेल स्टार्क पाकिस्तान में हैं पहले टेस्ट मैच में स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए थे.

ये भी पढ़ें- ‘समय का पहिया घूम गया है…’ PM Modi ने वाराणसी में गिनाईं अपने कार्यकाल की उपलब्धियां

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.