IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 के लिए नीलामी (IPL 2024 Auction) में अब बस कुछ दिन बाकी हैं. ऐसे में सभी 10 फ्रेंचाइजी के पास विदेशी खिलाड़ियों के लिए अधिकतम 30 स्लॉट खाली हैं. लेकिन 19 दिसंबर को इन सीमित स्लॉट के लिए कुल 119 खिलाड़ी मैदान में होंगे. सबसे खास बात यह है कि इन 119 विदेशी खिलाड़ियों में से 47 खिलाड़ी नीलामी के टॉप-3 ब्रैकेट में हैं. नीलामी के लिए उच्चतम आधार मूल्य 2 करोड़ रुपये है. इस श्रेणी में 23 खिलाड़ी हैं. इसके बाद 1.5 करोड़ रुपये बेस प्राइस में 13 खिलाड़ियों के नाम और 1 करोड़ रुपये बेस प्राइस में 14 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं.
इन खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़
सबसे ज्यादा बेस प्राइस वाले तीन भारतीय खिलाड़ी हैं. इनके अलावा तमाम विदेशी खिलाड़ियों के नाम हैं. ट्रैविस हेड, हैरी ब्रूक, रिले रोसौव, स्टीव स्मिथ, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पैट कमिंस, क्रिस वोक्स, जोश इंगलिस, लॉकी फर्ग्यूसन, जोश हेज़लवुड, मिशेल स्टार्क, मुजीब उर रहमान, आदिल राशिद, रासी वैन डेर डुसेन, जेम्स विंस, शॉन एबॉट इस उच्चतम ब्रैकेट में जेमी ओवरटन, डेविड विली, बेन डुकैत और मुस्तफिजुर रहमान के नाम शामिल हैं.
1.5 करोड़ बेस प्राइस में हैं ये खिलाड़ी
1.5 करोड़ के बेस प्राइस में श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा, फिलिप साल्ट, कॉलिन मुनरो, शेरफेन रदरफोर्ड, टॉम कुरेन, जेसन होल्डर, मोहम्मद नबी, जेम्स नीशम, डैनियल सेम्स, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, झाय रिचर्डसन, टिम साउथी के नाम शामिल हैं.
1 करोड़ के बेस प्राइस की लिस्ट
वहीं एक करोड़ बेस प्राइस की लिस्ट में रोवमैन पॉवेल, डेरिल मिशेल, अल्ज़ारी जोसेफ, एश्टन टर्नर, एश्टन एगर, माइकल ब्रेसवेल, ड्वेन प्रिटोरियस, सैम बिलिंग्स, गस एटकिंसन, काइल जैमीसन, रिले मेरेडिथ, एडम मिल्ने, वेन पार्नेल, डेविड विसे जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें- Article 370 पर Supreme Court के फैसले से निराश पाकिस्तान, Shehbaz ने फैसले को बताया धोखा
नीलामी के लिए 333 खिलाड़ी लिस्ट में
यह नीलामी दुबई के कोका-कोला एरेना में दोपहर 2.30 बजे शुरू होगी. यहां 333 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इस नीलामी की फाइनल लिस्ट में 333 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. इनमें से सिर्फ 77 खिलाड़ियों की किस्मत चमकेगी. फाइनल किए गए 333 नामों में से 214 भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि 119 खिलाड़ी विदेशी हैं. बता दें कि आईपीएल की सभी 10 फ्रेंचाइजी 262.95 करोड़ रुपये के साथ नीलामी हॉल में आएंगी.
ये भी पढ़ें- Mohan Yadav होंगे Madhya Pradesh के नए मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में लिया गया फैसला
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.