IPL 2024 Auction: दुबई में होगी भारत के त्यौहार IPL 2024 की नीलामी, BCCI ने किया तारीखों का ऐलान

0

IPL 2024 Auction: दुनिया इस वक्त क्रिकेट के रंगमंच यानी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के रोमांच में खोई हुई है. इसी बीच आईपीएल 2024 (IPL 2024 Auction) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि भारत का त्योहार कही जाने वाली दुनिया की मशहूर लीग की नीलामी दौर इस साल भारत में नहीं बल्कि किसी और देश में होने जा रहा है. इस लीग (आईपीएल) से जुड़ी तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2024 के लिए नीलामी दुबई में होने की संभावना है. वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसकी तारीखें 15 से 19 दिसंबर के बीच रखी हैं.

दुबई में होगा IPL 2024 का ऑक्शन

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने पिछले साल की नीलामी इस्तांबुल में आयोजित करने पर विचार किया था, लेकिन अंततः सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी को नीलामी स्थल के रूप में खाड़ी शहर के विचार के बारे में सूचित कर दिया गया है. इसके साथ ही माना जा रहा है कि जल्द ही रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट भी सामने आएगी.

इसके साथ ही बीसीसीआई ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के आयोजन को लेकर भी एक सुझाव दिया है. उनके मुताबिक इस लीग को अगले साल फरवरी के लिए निर्धारित किया जा सकता है. वहीं टीमों को इस बात की पुष्टि नहीं मिली है कि डब्ल्यूपीएल की ऑक्शन किस शहर में होने वाले हैं. बता दें कि पिछले साल इसका आयोजन मायानगरी मुंबई में किया गया था.

ये भी पढ़ें- Sunil Gavaskar ने की भविष्यवाणी, इस दिन Virat Kohli तोड़ंगे Sachin के वनडे शतकों का रिकॉर्ड!

WPL की नीलामी इस दिन होगी

महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की नीलामी 9 दिसंबर को होने की उम्मीद है. हालांकि, डब्ल्यूपीएल नीलामी का स्थान अभी तय नहीं किया गया है. हालांकि बोर्ड की ओर से फ्रेंचाइजियों को कोई आधिकारिक मेल नहीं भेजा गया है, लेकिन चर्चा है कि आईपीएल नीलामी दुबई में होगी. पूरी संभावना है कि 18 या 19 दिसंबर को दुनिया भर के क्रिकेटरों का बाजार लगेगा.

ये भी पढ़ें- Israel-Hamas War के बीच Joe Biden का बड़ा दावा, बोले- भारत का G20 हो सकता है आतंकी हमले का कारण!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.