IPL 2023: क्वालीफायर-2 में आज आमने-सामने होंगे रोहित-हार्दिक, फाइनल का टिकट पक्का करने पर होगी दोनों की नजर
आईपीएल 2023 (IPL 2023) अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. आज यानी 26 मई को मुंबई इंडियंस का मुकाबला हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस (MI vs GT) से होने वाला है. दोनों टीमों की नज़र इस मैच को जीतकर अपनी जगह फाइनल में बुक करने की होगी.
IPL 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. आज यानी 26 मई को मुंबई इंडियंस का मुकाबला हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस (MI vs GT) से होने वाला है. दोनों टीमों की नज़र इस मैच को जीतकर अपनी जगह फाइनल में बुक करने की होगी. दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो मुंबई जहां अपना आखिरी मैच लखनऊ से जीतकर आ रही है वहीं गुजरात को क्वालीफायर-1 में हार का सामना करना पड़ा था. बता दें मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच आज होने वाला मैच नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा.
दोनों टीमों में किसका पलड़ा है भारी?
दोनों टीमों के आंकड़ों की बात करें तो रोहित की मुंबई इंडियंस और हार्दिक की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2 में मुंबई ने बाजी मारी तो एक मैच में गुजरात भारी पड़ी. वहीँ दोनों टीमों के आंकड़ों को देखकर फिलहाल मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी दिख रहा है. इसके साथ ही अगर व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर देखें तो उसमें भी मुंबई के सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) सबसे आगे है. उन्होंने गुजरात के खिलाफ खेले 2 मैचों में लगभग 70 की औसत से 139 रन बनाए हैं. वहीं इस सूची में दूसरा नाम शुभमन गिल (Shubman Gill) का है, जिन्होंने 3 मैचों में 38 की औसत से 114 रन बनाए हैं.
गुजरात को मिलेगा घरेलू मैदान का फायदा?
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाला यह मैच गुजरात के घरेलू मैदान यानी की नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा. नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की बात की जाए तो आईपीएल 2023 में इस मैदान पर हुए 7 मुकाबले में 4 बार पहले बल्लेबाजी जबकि 3 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है. हालांकि यह बात ध्यान करने वाली है कि इस स्टेडियम पर गेंदबाजों को मदद मिलती है. ऐसे में गुजरात की टीम को यहां घरेलू मैदान का फायदा मिल सकता है. बता दें दोनों टीमों के बीच खेले गए 3 में से 2 मैच मुंबई के अलग-अलग मैदानों पर खेले गए हैं, जिसमें रोहित की कप्तानी वाली मुंबई ने बाज़ी मारी. वहीँ अहमदाबाद में खेले गए इकलौते मैच में गुजरात ने विक्ट्री रेखा को पार किया था. ऐसे में दोनों टीमों के बीच फाइनल से फाइनल जैसा मैच होने की संभावना है.