IPL 2023: जल्द IPL 2023 का होगा आगाज, गांगुली ने पांच बेहतरीन खिलाड़ियों के बताए नाम, ये रही लिस्ट

दुनिया का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला क्रिकेट लीग आईपीएल है. इस खेल ने कई स्टार क्रिकेटर का करियर बनाया है. आपको बता दें कि इस साल का आईपीएल 31 मार्च से शुरू हो रहा है. जिसका पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा. वहीं मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 5 युवा खिलाड़ियों के नाम बताए हैं. ये वो खिलाड़ी हैं जो आईपीएल 2023 में अपना जलवा बिखेरेंगे

0

IPL 2023: दुनिया का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) है. इस खेल ने कई स्टार क्रिकेटर का करियर बनाया है. आपको बता दें कि इस साल का आईपीएल (IPL) 31 मार्च से शुरू हो रहा है. जिसका पहला मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच होगा. वहीं मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने 5 युवा खिलाड़ियों के नाम बताए हैं. ये वो खिलाड़ी हैं जो आईपीएल 2023 (IPL 2023) में अपना जलवा बिखेरेंगे

ये हैं पांच बेहतर खिलाड़ी

आपको बता दें कि सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि फिलहाल सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) सबसे बेहतर हैं. लेकिन उन्हें युवा नहीं मान सकते. वहीं पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के पास बहुत प्रतिभा है, युवा भी है, जो टी20 फॉर्मेट में कमाल कर सकते हैं. इसी के साथ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बेहतर बताते हुए कहा कि. साल 2022 में पंत (Rishabh Pant) एक कार दुर्घटना में चोटिल हो गए थे तब से उनका इलाज चल रहा है. जिसके चलते उनका आईपीएल (IPL) में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. इसके बाद गांगुली (Sourav Ganguly) ने ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के लिए कहा कि मैं इस खिलाड़ी पर नजर रखूंगा.

तेज गेंदबाज भी लिस्ट में शामिल

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अपनी इस लिस्ट में एकमात्र तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को जगह दी है. गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि उमरान एक ऐसे गेंदबाज हैं. अगर वे फिट रहेंगे तो अपनी गति से खेल में दिलचस्पी बनाए रखेंगे. आपको बता दें कि IPL 2022 (IPL 2023) में उमरान अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को प्रभावित भी करते नजर आए हैं. उमरान ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 14 मैचों में 22 विकेट लिए थे. इस लिस्ट में गांगुली ने पांचवां नाम शुभमन गिल (Shubman Gill) का लिया.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.