अब iPhone 15 मिनटों में होगा डिलीवर! घरेलू सामान पहुंचाने वाला ये एप्प दे रहा सुविधा

0

iPhone 15: Apple की लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज को खरीदने के लिए ग्राहकों में जबरदस्त क्रेज है. Apple की नई सीरीज भले ही अच्छी कीमत पर लॉन्च हुई हो लेकिन तस्वीरें सामने आ रही हैं. इन्हें देखकर ऐसा लगता है कि आईफोन प्रेमियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है. अगर आप आईफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक ऐसी जगह है जहां सिर्फ 10 मिनट में आईफोन की डिलीवरी की बात कही जा रही है. जी हां, यह बात हाल ही में ब्लिंकिट ने कही है.

मिनटों में iPhone डिलीवर हो जाएगा

हाल ही में ब्लिंकिट के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अलबिंदर ढींडसा ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि हमने कुछ ही मिनटों में आईफोन डिलीवर करने के लिए यूनिकॉर्न एपीआर के साथ साझेदारी की है. हमें विश्वास है कि हमारा यह फैसला ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. बता दें, फिलहाल यह सेवा कुछ चुनिंदा शहरों में ही शुरू की गई है. ट्वीट के मुताबिक, अगर आप दिल्ली एनसीआर, पुणे, बेंगलुरु या मुंबई में रहते हैं तो आप इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Rajasthan में मोदी सरकार पर गरजे Rahul Gandhi, कहा- अंत में बदला विशेष सत्र का मुद्दा

अलबिंदर ढींडसा ने कई ट्वीट किए

इतना ही नहीं अलबिंदर ढींडसा ने इस दौरान कई ट्वीट भी किए हैं. उन्होंने एक ट्वीट रीपोस्ट किया है. रीपोस्ट किए गए ट्वीट में यूजर ने लिखा है कि उसने अपने पिता के लिए ब्लिंकिट से आईफोन 15 ऑर्डर किया था और फोन महज 7 मिनट के अंदर डिलिवर हो गया. iPhone 15 की बिक्री 22 सितंबर से शुरू हो गई है. इस बार सीरीज में कई बदलाव देखने को मिले हैं. इसमें सबसे बड़ा बदलाव चार्जिंग पोर्ट को लेकर किया गया है. इसमें अब लाइटनिंग पोर्ट की जगह USB पोर्ट है.

ये भी पढ़ें- Pakistan ने UNGA में अलापा कश्मीर का राग, भारत बोला- आतंकियों को पनाह देने वाला देश, कुछ न बोले

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.