iPhone Hack: केंद्र सरकार का जवाब, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले- कुछ लोग नहीं चाहते देश आगे बढ़े

0

Iphone Hacking: एपल आईफोन हैकिंग के विपक्ष के दावों को केंद्र सरकार ने मंगलवार (31 अक्टूबर) को सिरे से खारिज कर दिया. केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विन वैष्णव ने कहा कि आरोपों की जांच के लिए आदेश दे दिए गए हैं. अश्विन वैष्णव ने कहा कि कुछ साथियों ने Apple अलर्ट के बारे में सूचना दिए हैं, ऐसे में हम मामले की तह तक जाएंगे. उन्होंने विपक्ष के आरोपों पर कहा कि कुछ हमारे आलोचक हैं जो झूठे आरोप हमेशा लगाते रहते हैं. ये देश की प्रगति नहीं चाहते. एपल ने 150 देशों में एडवाइजरी जारी किया. अनुमान के आधार पर एपल ने मैसेज भेजा है. एपल ने अपना स्पष्टीकरण जारी कर दिया.

वैष्णव ने विपक्ष पर साधा निशाना

वैष्णव ने कहा कि विपक्षी दलों का आदत है कि जब भी कोई अहम मुद्दा नहीं होता तो कहते हैं कि निगरानी हुई है. इन्होंने ये आरोप कुछ साल पहले भी लगाने की कोशिश किया था. सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इसकी जांच हुई, लेकिन कुछ नहीं निकला. प्रियंका गांधी ने भी दावा किया था कि उनके दो बच्चों का फोन हैक हुआ था, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी, शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, शशि थरूर, तृणमूल कांग्रेस (TMC) की महुआ मोइत्रा और आम आदमी पार्टी (आप) के राघव चड्ढा समेत विपक्ष के कई नेताओं ने मंगलवार (31 अक्टूबर) को दावा किया कि उन्हें एपल से एक चेतावनी मिली है. इसमें कहा गया है कि ”सरकार प्रायोजित हमलावर कहीं दूर से उनके आईफोन से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रही हैं. ये हमलावर हो सकता है, आप कौन हैं या आप क्या करते हैं, इसके कारण आपको व्यक्तिगत रूप से निशाना बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Shivraj के ‘जय-वीरू’ वाले तंज पर Kamal Nath का पलटवार, बोले- अत्याचारी गब्बर सिंह का होगा हिसाब

एपल ने दिया सफाई

हैकिंग के दावों पर एपल ने कहा कि इस बारे में जानकारी नहीं दे सकते कि किस वजह से खतरे की चेतावनी दी जाती है क्योंकि इससे राज्य प्रायोजित हमलावरों को बचने में हेल्प मिल सकती है. खतरे का अलर्ट के लिए किसी विशिष्ट राज्य-प्रायोजित हमलावर को जिम्मेदार नहीं ठहरा जा सकता.

ये भी पढ़ें- खालिस्तानी सिंगर Shubh पर भड़कीं Kangana, लिखा- इंदिरा गांधी के हत्यारों का महिमामंडन गलत, शर्म करो!!!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.