Olympic में क्रिकेट को मिली मंजूरी, मुबंई में हुई IOC की मीटिंग में लगी मुहर
IOC Meeting: अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने शुक्रवार को 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक के लिए क्रिकेट को मंजूरी दे दी है. आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाख ने इसकी घोषणा की. बाख ने गुरुवार को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में कार्यकारी बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता की. मुंबई में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के खेल निदेशक किट मैककोनेल ने एक प्रेस वार्ता में कहा, “लॉस एंजिल्स समिति ने पांच खेलों का प्रस्ताव रखा है. जो लॉस एंजिल्स ओलंपिक का हिस्सा हो सकते हैं, जिसमें क्रिकेट भी शामिल है.
ICC लगातार कर रही थी कोशिश
लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक के आयोजकों ने 128 साल के इंतजार के बाद सोमवार को ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की सिफारिश की. क्रिकेट ने 1900 के पेरिस खेलों में ओलंपिक की शुरुआत की. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 9 अक्टूबर को एक आधिकारिक बयान जारी कर ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के अपने प्रस्ताव की घोषणा की. “दो साल की प्रक्रिया के बाद जिसमें ICC ने LA28 के साथ मिलकर काम किया. LA में जोड़े जाने वाले खेलों की सूची में क्रिकेट भी शामिल है, जिसे अब अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अनुमोदन के लिए रखा जाएगा.”
#WATCH | Mumbai: "With regard to the sports program of Los Angeles 28 the IOC had to take three decisions. First, it was the Los Angeles Organising Committee to introduce five new sports. These five sports are cricket, baseball, softball, flag football & squash," says IOC… pic.twitter.com/EMyepbKCbX
— ANI (@ANI) October 13, 2023
ये भी पढ़ें- Humans Of Bombay की सीईओ करिश्मा मेहता को मिला बलात्कार और जान से मारने की धमकी, उद्यमी ने किया खुलासा
40 वर्ष के बाद की भारत ने IOC की मेजबानी
IOC अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के सदस्य देशों की एक महत्वपूर्ण बैठक के रूप में कार्य करता है. ओलंपिक खेलों के भविष्य के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय IOC सत्र में लिए जाते हैं. भारत दूसरी बार और लगभग 40 वर्षों के अंतराल के बाद IOC सत्र की मेजबानी कर रहा है. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, कि IOC का 86वां सत्र 1983 में नई दिल्ली में आयोजित किया गया था.
ये भी पढ़ें- मंडला में Priyanka Gandhi ने साधा शिवराज सरकार पर निशाना, पूछा- 18 साल में किया क्या?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.