विश्वकप में खराब प्रदर्शन के बाद Inzamam-ul-Haq का बड़ा फैसला, मुख्य चयनकर्ता पद से दिया इस्तीफा
Inzamam-Ul-Haq: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वर्ल्डकप में खराब प्रदर्शन के बीच देशभर में PCB और खिलाड़ियों की आलोचना हो रही है. इस बीच हितों के संभावित टकराव की खबरों के बीच इंजमाम-उल-हक ने कथित तौर पर पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता के रूप में अपनी भूमिका से इस्तीफा दे दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टीम चयन प्रक्रिया से संबंधित मीडिया में सामने आए हितों के टकराव के आरोपों की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच समिति का भी गठन भी कर दिया है.
इंजमाम का दूसरा कार्यकाल था
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता के रूप में पूर्व क्रिकेटर इंजमाम-उल-हक का यह दूसरा कार्यकाल था. अपने क्रिकेट के दिनों में, उन्होंने काफी समय तक टीम के कप्तान के रूप में भी सेवाए दी. पाकिस्तान का वर्तमान विश्वकप इस वक्त बुरे सपने से गुजर रहा है. क्रिकेट पाकिस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंजमाम के पास याज़ो इंटरनेशनल लिमिटेड में शेयर भी हैं, जो एक लोकप्रिय खिलाड़ी एजेंट तल्हा रहमानी की मालिकाना वाली कंपनी है. यह कंपनी बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिज़वान जैसे कुछ हाई-प्रोफाइल पाकिस्तानी क्रिकेटरों का प्रबंधन का काम करती है. टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान याज़ो इंटरनेशनल लिमिटेड के सह-मालिक हैं.
Pakistan Cricket Board (PCB) has set up a five-member fact-finding committee to investigate allegations in respect of conflict of interest reported in the media pertaining to the team selection process.
The committee will submit its report and any recommendations to the PCB…
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) October 30, 2023
ये भी पढ़ें- IND Vs ENG: टीम इंडिया ने 100 रनों से इंग्लैंड को रौंदा, पॉइंट्स टेबल के शिखर पर पहुंचा भारत
बाबर से छिन सकती है कप्तानी
बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम इस विश्वकप में सेमीफाईनल से पहले ही बाहर होने की कगार पर है. जिसको लेकर बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल खड़े हो रहे है. ऐसे में बाबर आजम ना तो अपनी टीम का संयोजन बना पा रहे है. और ना ही जीत दिला पा रहे है. ऐसे में टीम की कमान किसी अन्य खिलाड़ी को सौंपने के भी कयास लगाए जा रहे है.
ये भी पढ़ें- Pakistan की बैंड बजाने वाला ये खिलाड़ी बना Australia का नया कप्तान, India के खिलाफ करेगा कप्तानी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.