World Cup से पहले PCB ने खेला बड़ा दांव, Inzamam-ul-Haq बने पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता

0

Inzamam-ul-Haq: क्रिकेट का महाकुंभ वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अब दो महीने से भी कम समय बचा है. ऐसे में सोमवार (7 अगस्त) को पड़ोसी देश पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक को पाकिस्तान पुरुष टीम का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया है. आपको बता दें कि यह दूसरी बार है जब इंजमाम को मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया है, वह इससे पहले 2016-2019 तक यह भूमिका निभा चुके हैं. वहीं वर्ल्ड कप से पहले एक बार फिर उन्हें इस पद के लिए चुना गया है.

इंजमाम बने पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता

गौरतलब है कि वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में आयोजित किया जाएगा. ऐसे में पाकिस्तान टीम का ये पैंतरा कितना कामयाब होता है ये आने वाला वक्त बतायेगा. पीसीबी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी लोगों से साझा की.  उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को राष्ट्रीय पुरुष मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया है.” बता दें, विश्व कप से पहले पाकिस्तान-श्रीलंका टीम को एशिया कप की मेजबानी करनी है जिसकी शुरुआत 30 अगस्त से पाकिस्तान-श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे.

ये भी पढ़ें: 137 दिन के राजनीतिक वनवास के बाद संसद पहुंचे Rahul Gandhi, सदन के बाहर लगे ‘जिंदाबाद’ के नारे

इंजमाम का अंतर्राष्ट्रीय करियर

इंजमाम-उल-हक आज पाकिस्तान के इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने 120 टेस्ट मैचों की 200 पारियों में 25 शतक और 46 अर्द्धशतक की मदद से 8,830 रन बनाए हैं. वह टेस्ट में पाकिस्तान के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

उन्होंने वनडे में भी काफी सफलता हासिल की है. इंजमाम ने 378 वनडे मैचों की 350 पारियों में 39.52 की औसत से 11,739 रन बनाए हैं. जिसमें उनके नाम 10 शतक और 83 अर्धशतक हैं. उन्होंने 15 साल से अधिक लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 20,580 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: World Cup खेलने भारत आएगी Babar Azam की सेना, पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.