Babri Masjid के समर्थक Iqbal Ansari को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, कहा- कोई आपत्ति नहीं

0

Invitation to Iqbal Ansari for Ram temple: बाबरी मस्जिद के मुख्य पक्षकार इकबाल अंसारी (Iqbal Ansari) को राम मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण पत्र भेजा गया है. निमंत्रण पत्र (Invitation to Iqbal Ansari for Ram temple) मिलने के बाद इकबाल अंसारी काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि मैं आमंत्रण स्वीकार करता हूं. बता दें कि बाबरी मस्जिद मामले में इकबाल अंसारी मुख्य पक्षकार थे, जबकि उनके पिता हाशिम अंसारी इस मामले में मुख्य वादी थे. पिता की मौत के बाद इकबाल ने सुप्रीम कोर्ट में कानूनी लड़ाई जारी रखी. हालाँकि, 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से इकबाल खुश

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इकबाल अंसारी ने फैसले पर खुशी जताई और कहा कि यह फैसला एक नए और सुखद अध्याय की शुरुआत है. बता दें कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या दौरे पर थे. पीएम मोदी के अयोध्या रोड शो के दौरान इकबाल अंसारी पीएम पर फूल बरसाते दिखे थे.

वहीं अब उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है, मुसलमानों देशभर में इसका स्वागत किया है. अच्छी बात है कि मंदिर का निर्माण हो रहा है. मुसलमानों को इस पर कोई आपत्ति नहीं है.

ये भी पढ़ें- ‘बनना चाहते थे PM थमा दिया झुनझुना…” Sushil Modi ने बिहार के CM Nitish Kumar पर कसा तंज

पीएम करेंगे भव्य राम मंदिर का उद्घाटन

गौरतलब है कि पीएम मोदी 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे. जिसकी तैयारी में भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. मंदिर के उद्घाटन के लिए देश के करीब 7000 वीआईपी और वीवीआईपी को निमंत्रण भेजा गया है. पीएम मोदी ने पिछले हफ्ते यानी 30 दिसंबर को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन (पुनर्विकसित) और महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का भी उद्घाटन किया था.

ये भी पढ़ें- Mukesh Ambani को पछाड़ Gautam Adani फिर बने एशिया के सबसे अमीर इंसान, इतनी हुई नेटवर्थ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.