डाक के ज़रिए उद्धव ठाकरे को पहुंचा प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, राउत ने कही ये बड़ी बात

0

Uddhav Thackeray: कल यानी 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई हस्तियों को न्योता भेजा गया है. वहीं प्राण प्रतिष्ठा से दो दिन पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव बालासाहेब ठाकरे को भी निमंत्रण भेजा गया. ये निमंत्रण उन्हे डाक पोस्ट के जरिए भेजा गया. बता दें इससे पहले जब उद्धव ठाकरे को निमंत्रण नही मिला था तब शिवसेना (उद्धव गुट) ने भारतीय जनता पार्टी की जम कर आलोचना की थी.

डाक के ज़रिए मिला निमंत्रण

वहीं आपको बता दें डाक पोस्ट से निमंत्रण भेजे जाने पर भी शिवसेना (उद्धव गुट) ने नाराज़गी जाहिर की है. पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि भगवान राम उन्हे श्राप देंगे. संजय राउत ने कहा “आप मशहूर हस्तियों और फिल्मी सितारों को विशेष निमंत्रण दे रहे हैं, जबकि उनका राम जन्मभूमि से कोई लेना-देना नहीं है.” बता दें इस कार्यक्रम के लिए कई मशहूर अभिनेता, खिलाड़ी, राजनैतिक पार्टियों के नेता, और कई अन्य लोगों को आमंत्रित किया गया है.

ये भी पढ़ें:- Ram Mandir के यजमान होंगे काशी के डोमराजा, मुख्य यजमान पीएम मोदी, देखें सूची

राउत ने क्या कहा

वहीं हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक राउत ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि “बीजेपी ठाकरे परिवार के साथ इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं. ठाकरे परिवार ने राम जन्मभूमि आंदोलन में प्रमुख और महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. भगवान राम आपको माफ नहीं करेंगे और इसके लिए वह आपको श्राप देंगे. आप भगवान राम से प्रार्थना कर रहे हैं और रावण की तरह सरकार चला रहे हैं.”

ये भी पढ़ें:- इस दिन सात फेरे लेंगी Rakul Preet Singh, जानें कब और कहा होगी शादी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.