
International News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घाना से मिला उच्चतम नागरिक सम्मान: बना विश्व स्तर पर सर्वाधिक सम्मानित भारतीय प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। वे भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री बन गए हैं जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय मंच पर सबसे अधिक नागरिक सम्मानों से नवाजा गया है। हाल ही में घाना सरकार द्वारा उन्हें देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान "द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना" प्रदान किया गया। यह सम्मान उनके वैश्विक नेतृत्व, दूरदर्शिता और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके प्रभावशाली योगदान के लिए दिया गया।
International News: पीएम मोदी ने स्वयं को “प्रधान सेवक” बताते हुए भारत को “विकसित भारत” (विकशित भारत) बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई है। वर्ष 2015 के बाद से अब तक उन्हें 25 अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं, जिनमें कई मुस्लिम-बहुल देशों से भी उन्हें सराहना मिली है। यह दर्शाता है कि वैश्विक स्तर पर उनकी स्वीकार्यता और नेतृत्व को कितना महत्व दिया जा रहा है।
घाना का यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें देश के पूर्व राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामाह द्वारा प्रदान किया गया। इस सम्मान के साथ ही पीएम मोदी को मिलने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मानों की कुल संख्या अब 25 हो गई है, जो कि किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री के लिए एक रिकॉर्ड है।
इस सम्मान के उपरांत पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, “द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना” केवल एक सम्मान नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी है, जो भारत और घाना के संबंधों को और भी प्रगाढ़ बनाने की दिशा में कार्य करने की प्रेरणा देता है।
International News: प्रधानमंत्री ने घाना के लोगों का धन्यवाद करते हुए यह भी कहा कि “भारत सदैव घाना के लोगों के साथ खड़ा रहेगा और एक भरोसेमंद मित्र व विकास सहयोगी के रूप में योगदान करता रहेगा।”
यह सम्मान न केवल पीएम मोदी के व्यक्तिगत योगदान का सम्मान है, बल्कि भारत की वैश्विक छवि को भी मजबूती प्रदान करता है। उनकी विदेश नीति, वैश्विक मंचों पर भारत की भूमिका और विकासशील देशों के साथ संबंधों को सशक्त बनाने की रणनीति आज विश्व भर में सराही जा रही है।