Instagram New Reel Feature: इंस्टाग्राम में होने जा रहा है ये बड़ा बदलाव, बढ़ सकती है व्यूअरशिप
Instagram New Reel Feature: कई क्रिएटर्स इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर वायरल हो चुके हैं. इन क्रिएटर्स ने रील बनाकर हर महीने लाखों रुपये कमाए हैं. बता दें कि मेटा अब इंस्टाग्राम रील्स में नया बदलाव लाने की तैयारी में है. इससे न सिर्फ रील वीडियो बनाने वालों को बल्कि उन्हें देखने वाले यूजर्स को भी फायदा होगा. इस फीचर के लॉन्च होने के बाद यूट्यूब को झटका लग सकता है. यूट्यूब पर रील्स देखने वाले यूजर्स की संख्या भी घट सकती है.
जानें Instagram का नया रील फीचर
रील फीचर आने के बाद से Instagram पर देखने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई है. बता दें कि इस फीचर के बाद से लॉन्ग वीडियो देखने में यूजर्स की रूचि कम हो रही है. वहीं रील को देखने वालों की संख्या बढ़ने की वजह से कंपनी जल्दी ही एक नया फीचर एड करने जा रही है. गौरतलब है कि अभी तक Instagram पर केवल 90 सेकेंड की Reels वीडियो ही अपलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 के लिए फैंस को करना होगा इंतजार, क्या है देरी की वजह, जानें पूरी डिटेल
मोबाइल डेवलपर ने दी जानकारी
मोबाइल डेवलपर एलेसेंड्रो पलुजी ने अपने एक्स हैंडल से रील की अवधी बढ़ाए जाने की जानकारी लोगों को दी है. वहीं उन्होंने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. अगर रील बनाने की अवधी बढ़ाई जाती है तो इससे रील देखने वाले और बनाने वाले दोनों ही लोगों को फायदा होगा. बता दें कि साल 2022 में टिकटॉक ने वीडियो की अवधी को बढ़ाकर 10 मिनट कर दिया था.