Instagram लाया एक और कमाल का फीचर, स्टोरीज पोस्ट करने में मिलेगी डबल खुशी

0

Instagram New Feature: मेटा के स्वामित्व वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram New Feature) इन दिनों लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. कंपनी समय-समय पर इसमें कई बेहतरीन फीचर्स भी रोलआउट करती है. अब मेटा ने रील्स में पेश किए गए टेम्प्लेट फीचर को इंस्टाग्राम स्टोरीज के लिए प्लेटफॉर्म पर भी रोलआउट कर दिया है, जिसके जरिए यूजर्स अब अपने खुद के कस्टम टेम्प्लेट बना सकते हैं. कंपनी ने प्लेटफ़ॉर्म पर “ऐड योर्स” नाम से एक टेम्प्लेट सुविधा पेश की है.

फीचर कैसे काम करता है?

यह सुविधा उपयोगकर्ताओं को GIFs, टेक्स्ट और छवियों को स्टोरीज़ टेम्प्लेट में पिन करने देती है, जिसे वे दूसरों के साथ साझा कर सकते हैं. ऐड योर टेम्प्लेट बनाने के लिए, उपयोगकर्ता अपनी स्टोरीज़ में GIF, टेक्स्ट और छवियां जोड़ सकते हैं. फिर वे स्टिकर ट्रे से ‘टेम्पलेट जोड़ें’ विकल्प का चयन कर सकते हैं और उन तत्वों का चयन कर सकते हैं जिन्हें वे टेम्पलेट में जोड़ना चाहते हैं.

किसी और के टेम्पलेट का उपयोग कैसे करें?

यदि कोई उपयोगकर्ता किसी और के टेम्पलेट का उपयोग करना चाहता है, तो वे अपनी स्टोरी में दिखाई देने पर ‘अपना जोड़ें’ प्रॉम्प्ट पर टैप कर सकते हैं और इसे अपनी स्टोरी पर उपयोग कर सकते हैं. यह उन्हें कैमरे के पास ले जाएगा, यहां से आप उन सभी तत्वों को देख सकते हैं जो टेम्पलेट का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें- Parliament Security Breach पर Rahul Gandhi ने सरकार को घेरा, बेरोजगारी बताई हमले की वजह

इंस्टाग्राम के 10 कमाल के फीचर्स

इसके अलावा कंपनी प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सएप जैसा फीचर भी ला रही है. जी हां, कंपनी इन दिनों DM में रीड रिसीट फीचर लाने पर काम कर रही है. मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने हाल ही में अपने प्रसारण चैनलों पर इस नई सुविधा के बारे में बात की है.

ये भी पढ़ें- Crowdfunding Campaign के जरिए समर्थकों से ऑनलाइन चंदा लेगी कांग्रेस पार्टी, आज से शुरू होगा अभियान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.