Mahua Moitra:तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा पर बिजनेसमैन हीरानंदानी से पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप के मामले में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच महुआ मोइत्रा पर लगे आरोप को लेकर लोकसभा की एथीक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने कहा है कि उन्हें हीरानंदानी की चिट्ठी मिली है. विनोद सोनकर ने कहा कि मुझे शुक्रवार को सूचना मिली कि हीरानंदानी की दो पेज की चिट्ठी आई है. 26 तारीख को मैंने एथीक्स कमेटी की बैठक बुलाई गई है.
जांच के लिए बनी कमेटी
एथीक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नेता ने निशिकांत दुबे इस मामले पर आकर कमेटी के सामने आकर अपना बयान दर्ज काराएंगे और जो भी सबूत उनके पास होंगे वह कमेटी को देंगे. कमेटी इन सभी सबूतों को संज्ञान में लगी उनकी जांच करेगी”.
ये भी पढ़ें- Maldives में समुंदर किनारे Pooja Hegde ने मचाया कहर, सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ने साझा की तस्वीर
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और गोड़ा के लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने 15 अक्टूबर को लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर दावा किया था कि महुआ मोइत्रा ने उद्योगपति हीरानंदानी से रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछे. इस आरोप को टीएमसी नेता महुआ ने आधारहीन बताया. साथ ही ओम बिरला से आग्रह किया है कि उनके खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए कमेटी गठित करें. जिसे देखते हिए लोकसभा स्पीकर ने एथीक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर को कमेटी बनाने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- रेड बॉडीकॉन गाउन में Tamannaah Bhatia ने लगाई आग, बोल्डनेस देख फिल्म स्टार्स ने दिए रिएक्शन
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.