INLD Candidates List: लोकसभा चुनाव 2024 में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे में सभी पार्टियों अपने उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करने में लगी है. इसी क्रम में आज हरियाणा से बड़ी खबर निकलकर सामने आई. दरअसल हरियाणा की इंडियन नेशनल लोकदल ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की. इस सूची में हैरान करने वाले नाम सामने आए. जारी किए गए सूची में यह बताया गया है कि इंडियन नेशनल लोकदल के महासचिव अभय सिंह चौटाला लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
अभय सिंह को मिला टिकट
जारी किए के सूची के मुताबिक इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय सिंह चौटाला कुरुक्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं. लेकिन उनके लिए यह मुकाबला इतना आसान नहीं होने वाला है. दरअसल उनके सामने भारतीय जनता पार्टी के नवीन जिंदल और आम आदमी पार्टी के सुशील गुप्ता चुनावी मैदान में है.
ये भी पढ़ें:- रामनवमी हिंसा पर ममता बनर्जी ने भाजपा को घेरा, उठाए ये सवाल
इन दोनो को भी मिला टिकट
वही बता दे हरियाणा में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अन्य पार्टी समेत इंडियन नेशनल लोकदल ने भी अपनी कमर कस ली है. पार्टी ने आज तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा की. पार्टी ने बताया कि कुरुक्षेत्र से पार्टी के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वहीं इसके साथ ही पार्टी ने सुनैना चौटाला (Sunaina Chautala) को हिसार से टिकट दिया गया है. इसके साथ ही पार्टी ने गुरप्रीत सिंह को अंबाला लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. अब देखने वाली बात होगी कि क्या यह सीट इंडियन नेशनल लोकदल निकाल पाती है या नहीं या फिर भाजपा के नवीन जिंदल बाजी मर जाते हैं.
ये भी पढ़ें:- Cloud Seeding: क्या है क्लाउड सीडिंग? दुबई की बाढ़ से जोड़ा जा रहा जिसका रहस्य…
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।