मुसलमानों से Indresh Kumar की अपील, 22 जनवरी को 11 बार श्री राम, जय राम, जय जय राम का करें जाप

0

Indresh Kumar appeal: अयोध्या में राम मंदिर उद्गाटन 22 जनवरी को आयोजित होने जा रहा है. इसी बीच रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से बड़ी अपील की है. उन्होंने मुसलमानों से 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर मस्जिदों, दरगाहों और मदरसों में ‘श्री राम, जय राम, जय जय राम’ का जाप करने को कहा है. उन्होंने कहा कि भारत में 99 प्रतशित मुसलमान और अन्य गैर-हिंदुओं का भारत से नाता है. उनका नाता आगे भी बना रहेगा, क्योंकि हमारे पुरखे एक ही थे. उन्होंने अपना धर्म बदला, अपना देश नहीं.

भाईचारा के लिए प्रार्थना की अपील

बता दें कि आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार राम मंदिर, राष्ट्र मंदिर: ए कॉमन हेरिटेज नामक एक पुस्तक के विमोचन समारोह के दौरान लोंगों को संबोधित करते हुए ये बात कही. आरएसएस नेता ने कहा कि इस्लाम, ईसाइयत, सिख या किसी भी अन्य धर्म का पालन कर रहे लोगों से शांति, सद्भाव एवं भाईचारा के लिए अपने अपने धर्मस्थलों पर प्रार्थना कर अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से जुड़ने की अपील की. आरएसएस से जुड़े मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मुख्य संरक्षक इंद्रश कुमार ने कहा, ‘हमारे पुरखे एक ही थे, हमारी सूरत भी एक जैसी है, हमारी पहचान संबंधी आकांक्षाएं भी समान हैं.

ये भी पढ़ें- Farooq Abdullah का राम मंदिर पर बदला सुर, बोले- राम सिर्फ हिंदुओं के नहीं पूरे विश्व के हैं

केरल के राज्यपाल रहें मौजूद

उन्होंने आगे कहा कि हम सभी का इसी देश से नाता है, हमारा विदेशियों से कोई लेना-देना नहीं है. एमआरएम ने अपील की है और मैं आज दोहरा रहा हूं कि दरगाहों, मकतबों, मदरसों और मस्जिदों में 11 बार श्री राम जय राम जय जय राम दोहराएं. बाकी आप अपनी उपासना पद्धति का पालन करें. इस दौरान केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा​ कि जिनका हृदय बड़ा है, सोच बड़ी है, उनके लिए पूरा विश्व ही कुनबा है. ज्ञान परंपरा, जिसपर भारत आधारित है, इस उपदेश से भरा है.

ये भी पढ़ें- Sanjay Nirupam ने कसा संजय राउत पर तंज, बोले- ना दें Congress को नसीहत…

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.