Indonesia School Timing: इंडोनेशिया में एक ऐसा कानून जिसने बच्चों को बनाया ‘जॉम्बी’!, माता-पिता परेशान

इंडोनेशिया के एक राज्य में ऐसा कानून बनाया गया है. जिससे बच्चे जॉम्बी जैसी हालत जीने को मजबूर हो गए हैं. इसी के चलते इंडोनेशिया के एक शहर में सुबह बच्चों को सड़कों जॉम्बी की तरह नींद में रेंगते हुए देखा गया. क्योंकि इनके राज्य में ऐसा कानून लागू किया गया है. जिसमें उनकी हालत जॉम्बी जैसी हो गई

0

Indonesia School Timing: इंडोनेशिया (Indonesia) के एक राज्य में ऐसा कानून बनाया गया है. जिससे बच्चे ‘जॉम्बी’ जैसी हालत जीने को मजबूर हो गए हैं. इसी के चलते इंडोनेशिया (Indonesia) के एक शहर में सुबह बच्चों को सड़कों ‘जॉम्बी’ की तरह नींद में रेंगते हुए देखा गया. क्योंकि इनके राज्य में ऐसा कानून लागू किया गया है. जिसमें उनकी हालत ‘जॉम्बी’ जैसी हो गई

स्कूली बच्चों के लिए अजीब रूल

ये कोई फिल्म की शुटिंग नहीं है. जहां सड़कों पर ‘जॉम्बी’ तरह घूमते हुए बच्चे स्कूल जा रहे हैं. ये इंडोनेशिया (Indonesia) के नुसा तेंगारा प्रांत की राजधानी कुपांग में पायलट प्रोजेक्ट के तहत एक प्रयोग है. जिसमें दिन की शुरुआत बहुत जल्द करनी होती है. इस प्रोजेक्ट में 10 हाई स्कूलों को चुना गया है. जिसमें बारहवीं के छात्रों के लिए सुबह 5:30 बजे से ही क्लास शुरू की जा रही है. इस योजना की घोषणा बच्चों को अनुशासन को मजबूत करने के लिए पिछले महीने गवर्नर विक्टर लाईस्कोदत ने की थी.

माता-पिता भी हो रहे परेशान

आधी नींद में बच्चों का स्कूल जाना ना सिर्फ बच्चों के लिए मुश्कील है. बल्की उनके माता-पिता के लिए परेशानी बन गई है. वहीं बच्चों के माता-पिता का कहना है कि इस प्रोजेक्ट में बच्चे इतने थक जा रहे हैं कि, वे घर आते ही सो जाते हैं.

शिक्षा में नहीं होगा सुधार

एक विश्वविद्यालय के शिक्षा विशेषज्ञ ने कहा कि, ऐसा करने से शिक्षा में कोई सुधार नहीं होगा. साथ ही कहा कि नींद की कमी के चलते छात्रों को आके कई स्वास्थ्य परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जिससे उनके व्यवहार में भी बदलाव आ सकता है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.