Indo-Canada Relations: भारत और कनाडा के बीच राजनयिक तनाव पिछले दिनों चरम पर था. रविवार को ओटावा के पार्लियामेंट हिल में भारतीय-कनाडाई सांसद चंद्रशेखर आर्य द्वारा एक भव्य दिवाली समारोह का आयोजन किया गया. इस उत्सव के दौरान, उन्होंने पवित्र प्रतीक “ओम्” के साथ हिंदू ध्वज भी फहराया. कर्नाटक के रहने वाले आर्य ने कहा, कि उनके द्वारा आयोजित दिवाली उत्सव में ओटावा, ग्रेटर टोरंटो एरिया और मॉन्ट्रियल जैसे कई कनाडाई शहरों से भारतीयों की भारी संख्या में भीड़ देखने को मिली.
हिंदू संगठनों ने आयोजित किया कार्यक्रम
पार्लियामेंट हिल कनाडा की संघीय सरकार का आधिकारिक स्थान है, जहां पूरे कनाडा से प्रतिनिधि ऐसे कानून बनाने के लिए इकट्ठा होते हैं, जो हर कनाडाई नागरिक के जीवन को प्रभावित करते हैं. “ओटावा, ग्रेटर टोरंटो एरिया, मॉन्ट्रियल और कई अन्य स्थानों से प्रतिभागियों की इस आयोजन में शानदार उपस्थिति रही. भारतीय मूल के कनाडाई सांसद ने कहा, इस आयोजन को पूरे कनाडा में 67 हिंदू और इंडो-कनाडाई संगठनों का समर्थन प्राप्त था.”
I was pleased to host Diwali on parliament hill.
We also used this opportunity to raise the flag of Hindu sacred symbol Aum on parliament hill.
Great turnout with participants from Ottawa, Greater Toronto Area, Montreal and many other places.
The event was supported by 67 Hindu… pic.twitter.com/gb4zOkrqAA— Chandra Arya (@AryaCanada) November 6, 2023
ये भी पढ़ें- IND Vs SA: इंडिया की घातक गेंदबाजी के सामने ठंडे पड़े अफ्रीकी बल्लेबाज, भारत को मिली 8वीं जीत
पिछले दिनों बिगड़े दोनों देशों के रिश्ते
गौरतलब है, कि भारतीय मूल के कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर को 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर अज्ञात लोगों ने गोली मार दी थी. इस हत्या के लगभग तीन महीने बाद, पीएम ट्रूडो अचानक कनाडाई संसद में उपस्थित हुए और भारत पर आरोप लगाया. कि भारत सिख अलगाववादी नेता की हत्या में संलिप्त है. इससे भारत के साथ-साथ कनाडा में भी बड़े पैमाने पर हंगामा मच गया. सबसे पहले, भारत ने कनाडाई लोगों के लिए वीजा रोक दिया और बाद में नई दिल्ली में कम से कम 41 राजनयिकों को निकाल दिया. जिसके बाद ओटावा को भारत से अपने दूतों को वापस बुलाने का आदेश पारित किया.
ये भी पढ़ें- Team India से हार के बाद Sri Lankan Cricket में भूचाल, खेल मंत्री ने बोर्ड प्रशासन को किया बर्खास्त
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.