महंगी हवाई टिकट और Go First फ्लाइट रद्द होने से Indigo को हुआ भारी मुनाफा

0

Indigo Airlines: गर्मी की छुट्टी के सीजन में आसमान छूती हवाई टिकट यात्रा और Go First के उड़ानों के रद्द होने का बड़ा फायदा देश की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइंस Indigo को हुआ है. Indigo नाम से उड्डयन सेवा प्रदान करने वाली देश की इंटरग्लोब एविएशन ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं.  पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जहां एयरलाइन कंपनी को नुकसान हुआ। वहीं, मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल से जून की पहली तिमाही में कंपनी ने रिकॉर्ड 3090.6 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है।

Indigo ने जो सूची जारी की है, उसके मुताबिक पहली तिमाही को उसे 3090.6 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। जबकि 2022-23 की पहली तिमाही में कंपनी को 1064.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। दूसरी तरफ 2022-23 वित्त वर्ष की चौथी तिमाही जनवरी से मार्च के बीच एयरलाइंस को 919.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. यानि कि पिछली तिमाही के मुकाबले मौजूदा तिमाही में लाभ में लगभग 236 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.

मंहगे हवाई किराए से जबरदस्त फायदा

महंगे हवाई किराये, जबरदस्त टूरिस्ट फ्लो और Go First के बंद होने के बाद कमजोर पड़ती प्रतिस्पर्धा के चलते अप्रैल से जून तिमाही के दौरान Indigo का कुल टिकट सेल  16,683 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष के समान तिमाही के मुकाबले 29.7 फीसदी ज्यादा है. यदि पिछले वित्त वर्ष में इसी तिमाही में 12,855.3 करोड़ रुपये का टिकट सेल देखने को मिला था. इस तिमाही में Indigo का यात्रा से टिकट रेवेन्यू कुल 14,995.6 करोड़ रुपये रहा है। 30.8 फीसदी ज्यादा है. वहीं, कंपनी का कुल खर्च 14,070.1 करोड़ रुपये रहा है. यानि की बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट के बाद भी Indigo का स्टॉक 3.7 फीसदी के उछाल के साथ 2,666 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।

ये भी पढ़ें:  सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर कांग्रेस, MP में कमलनाथ ने किया धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का आयोजन

500 नये विमान खरीदेगी इंडिगो

Indigo के सीईओ पीटर एल्बर्स ने नतीजों पर कहा कि, हमने मजबूत ऑपरेशनल प्रदर्शन किया है उन्होंने कहा कि इस तिमाही के दौरान, हमने 500 विमानों को अपने बेड़े में शामिल करने लिए एक नया ऑर्डर दिया है जो हमारे विमानों की संख्या को बढ़ाकर 1,000 विमान  करता है जिससे भविष्य हमारी स्थिति को और मजबूती देगा।

ये भी पढ़ें: Bengal Violence: मणिपुर के बाद बंगाल में भी महिलाओं से अभद्रता, महिला प्रत्याशी को निर्वस्त्र कर घुमाया

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.