Indigo Flight: घने कोहरे और कड़ाके की ठंड का असर अब विमानों पर देखने को मिल रहा है. घने कोहरे की वजह से विमान एयरपोर्ट पर लैंड नही हो पा रही. दरअसल आज शनिवार को इंडिगो की एक फ्लाइट को बंगलादेश के ढाका में लैंड करना पड़ा. ये फ्लाइट को असम के गुवाहाटी में लैंड होना था लेकिन घने कोहरे और शून्य विजिबिलिटी के कारण फ्लाइट का रुख बांग्लादेश की राजधानी ढाका मोड़ दिया गया.
मौजूद थें कांग्रेस नेता
वहीं इस फ्लाइट में कांग्रेस के एक नेता भी मौजूद दें. इंडिगो की इस फ्लाइट में मुंबई युवा कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सूरज सिंह ठाकुर कांग्रेस के भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए जा रहें थें. उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए बताया कि मुंबई से गुवाहाटी जाने वाली फ्लाइट में मैं था लेकिन उस फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया. वहीं इसके बाद से उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
IndiGo flight 6E 5319 from Mumbai to Guwahati was diverted to Dhaka, Bangladesh due to bad weather in Assam's Guwahati. Due to operational reasons, an alternate set of crew is being arranged to operate the flight from Dhaka to Guwahati. The passengers were kept informed of… pic.twitter.com/vfm55poNCv
— ANI (@ANI) January 13, 2024
ये भी पढ़ें:- INDIA Alliance की कल होगी बड़ी बैठक, नीतीश कुमार की खुल सकती है लॉटरी
क्या बोले कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा “मैंने मुंबई से गुवाहाटी के लिए इंडिगो 6ई की फ्लाइट संख्या 6E 5319 ली थी लेकिन घने कोहरे के कारण फ्लाइट गुवाहाटी में नहीं उतर सकी. इसके बजाय, यह ढाका में उतरी.” उन्होंने अपने इस ट्वीट में कहा की बिना पासपोर्ट सभी यात्री अंतरराष्ट्रीय सीमा पार पर गाएं. हालाकि इस मामले में इंडिगो का कोई जवाब सामने नही आया है. इस बात की अभी तक पुष्टि नही हुई है की आखिर फ्लाइट को ढाका की ओर क्यों मोड़ा गया.
ये भी पढ़ें:- Ratan Tata ने Adani और Ambani को छोड़ा पीछे, किया सबसे बड़ा निवेश
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.