Indigo Airlines: भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन सर्विस इंडिगो ने अपने यात्रियों को बड़ा झटका दिया है. दरअसल 4 जनवरी को इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) ने अपने यात्रियों के लिए खुशखबरी सुनाई थी. इंडिगो ने प्रभावी ईंधन शुल्क को वापिस लेने की घोषणा की थी, जिसके बाद यात्रियों में खुशी की लहर थी. लेकिन बीते दिनों ही इंडिगो ने कुछ ऐसा किया जिससे यात्री फिर निराश हो गए. दरअसल इंडिगो एयरलाइंस ने अपने सीट चयन शुल्क में इजाफा कर दिया है.
इस पर बढ़ा शुल्क
बता दें देश की सबसे बड़ी एयरलाइन के इस कदम के बाद सीट चयन के लिए सहायक शुल्क बढ़ गया है, जिसके कारण कुछ सेटों की कीमत तत्काल रूप से 2000 रुपए हो गईं हैं. दरअसल इंडिगो अपनी कुछ सेटों को XL के रूप के दिखाता है. इन सीटों में एक्स्ट्रा लेगरूम आता है, साथ ही पहली पंक्ति के होने के कारण यात्रियों को उतरने में आसानी होती है. हालाकि सेवा में इन सीटों के लिए कोई बदलाव नहीं होता है. इंडिगो के A320 या A320neo में कुल 180 सीटें होती है जिनमे वो 18 सेटों को XL के रूप में ब्रांड कर के बेचता है.
ये भी पढ़ें:- Uttar Pradesh में अपराधी हुए बेखौफ, उखाड़ ले गए एटीएम मशीन, Akhilesh Yadav ने सरकार पर कसा तंज
इतना बढ़ा किराया
इंडिगो ने 150 से लेकर 1500 रुपए तक की सेटों में बदलाव किया है. 1500 से उपर वाली रेंज में 33 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है जिसे 1500 से बढ़ा कर 2000 कर दिया गया है, जबकि कुछ में गिरावट भी देखने को मिली है. एयरबस बेड़े में दूसरी और तीसरी पंक्ति के सीट चयन की कीमत को 450 रुपए से घटा कर 400 रुपए कर दिया गया है. वहीं गलियारों और खिड़की की सीट जहां पहले 150 में उपलब्ध होती थी उसे बढ़ाकर 400 रुपए कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:- PM Modi का जल्द होगा UAE में भव्य स्वागत, भारतीय प्रवासियों को करेंगे संबोधित
श और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.