हिंदुस्तान के सबसे बुजुर्ग क्रिकेटर Dattajirao Gaekwad का निधन, 95 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

0

Dattajirao Gaekwad Demise: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और देश के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर दत्ताजीराव गायकवाड़ ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. गायकवाड़ का निधन उम्र संबंधी बीमारियों के कारण मंगलवार को हो गया. बता दें कि दत्ताजीराव गायकवाड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ 1952 में लीड्स में डेब्यू किया था. उन्होंने अपना अंतिम अंतराष्ट्रीय मैच 1961 में पाकिस्तान के खिलाफ चेन्नई में खेला था.

भारत के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर का निधन

बता दें कि भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर और पूर्व कप्तान दत्ताजीराव गायकवाड़ का उम्र संबंधी बीमारियों के कारण मंगलवार को निधन हो गया. वह भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और नेशनल कोच अंशुमान गायकवाड़ के पिता थे. दत्ताजीराव गायकवाड़ ने 95 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा है. दत्ताजीराव गायकवाड़ के परिवार के मुताबिक, उन्होंने पिछले 12 दिनों से बड़ौदा के एक अस्पताल के आईसीयू में जिंदगी और मौत से जूझने के बाद आज सुबह अंतिम सांस ली. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भी पूर्व क्रिकेटर के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें:- Ashok Chavan हुए बीजेपी में शामिल, क्या भेजे जाएंगे राज्यसभा?

बीसीसीआई ने ट्वीट कर जताया दुःख

बता दें कि बीसीसीआई ने भारत के पूर्व कप्तान और भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर दत्ताजीराव गायकवाड़ के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. बीसीसीआई ने लिखा कि उन्होंने 11 टेस्ट खेले और 1959 में भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान टीम का नेतृत्व किया. उनकी कप्तानी में, बड़ौदा ने 1957-58 सीज़न में फाइनल में सर्विसेज को हराकर रणजी ट्रॉफी भी जीती. बोर्ड गायकवाड़ के परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है.

ये भी पढ़ें:- चीन में AI बॉयफ्रेंड मचा रहा धूम, महिलाओं ने कहा- वो बहुत रोमांटिक है

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.