भारत के पास सीरीज जीतने का आखिरी मौका, विराट रोहित के खेलने पर सस्पेंस कायम
IND V WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का आज फाइनल मैच है। दूसरे मैच में मिली हार ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है। वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल की फॉर्म से भी टीम इंडिया की चिंता जरूर बढ़ गई है. गिल ने इस साल की शुरुआत में तो बड़े स्कोर किए थे। आईपीएल में बेहतरीन फॉर्म में खेलने वाले शुभमन गिल अब रंग में नजर नहीं आ रहे हैं। आईसीसी WTC के बाद से गिल उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। वर्ल्डकप शुरू होने में अब दो महीने का ही वक्त बाकी है। इसलिए गिल का फॉर्म में वापसी करना टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है।
वेस्टइंडीज कर सकती है बाउंसबैक
वेस्टइंडीज ने दूसरे मैच में जीत हासिल करके टीम इंडिया की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में भारत को सीरीज जीतने के लिए हर हाल में इस मैच में वापसी करनी होगी। त्रिनादाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाला यह मैच बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: “अब मैसेज भेजा तो डिलीट कर दूंगा…”: Moeen Ali ने 5वें एशेज टेस्ट के बाद फिर से लिया संन्यास
विराट-रोहित के खेलने पर सस्पेंस
पिछले मैच में टीम इंडिया विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में मैदान पर उतरी थी। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर का कहना है, कि आज के मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली को खेलना जरूर खेलना चाहिए। वसीम जाफर मानते हैं यह मुकाबला बड़ा मैच मैच है, साथ ही टीम इंडिया की सीरीज जीत भी दांव पर लगी हुई है। इसलिए अब प्रयोग करने का वक्त नहीं है। ऐसे में बेहतर यही रहेगा, कि रोहित शर्मा और विराट कोहली इस मैच में खेले और भारत सीरीज जीतने में कामयाब रहे।
ये भी पढ़ें: 2024 चुनाव से पहले होगा राम मंदिर पर हमला! सत्यपाल मलिक ने कहा- सत्ता पाने के लिए कुछ भी करेंगे PM Modi
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.