भारत का पहला UPI ATM लॉन्च, अब UPI के जरिए ATM से निकाल सकेंगे पैसे, जानिए कैसे?
UPI Using ATM: हिताची लिमिटेड की कंपनी हिताची पेमेंट सर्विसेज ने UPI ATM को लॉन्च किया है. बता दें कि ये भारत का पहला UPI एटीएम है. इस सुविधा की मदद से अब बिना डेबिट या एटीएम कार्ड के भी आप यूपीआई के जरिए पैसा एटीएम से निकाल सकते है. वहीं ये सुविधा देने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की मदद से UPI एटीएम का व्हाइट लेबल एटीएम के तौर पर इसे पेश किया गया है. यह एटीएम यूजर्स को अलग-अलग अकाउंट से यूपीआई ऐप के माध्यम से पेमेंट करने की सुविधा देती है.
धोखाधड़ी को रोकने में कारगर
इन सर्विसेज को बैंकिंग संस्थाओं के माध्यम से चलाया जाएगा. बता दें कि ये सिर्फ नया अनुभव ही नहीं देगी, बल्कि बैंकिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और पैसा निकालने की लिमिट भी बढ़ा देगी. वहीं यूपीआई एटीएम को कार्ड स्किमिंग जैसे वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने के लिए एक सकारात्मक उपाय के तौर पर देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Sanatana Remarks Row: उदयनिधि के बाद अब DMK के ए राजा ने HIV से की सनातन की तुलना, कहा- सामाजिक बीमारी है ये धर्म
कैसे होगा काम?
इसके काम करने का तरीका बहुत ही सरल है. बता दें कि यूपीआई कार्डलेस कैश पर टैच करने से एक और विंडो ओपन हो जाएगा , जिसमें कैश रकम का विकल्प मौजूद होगा जैसे 100 रुपये,500 रुपये,1000 रुपये,2000 रुपये,5000 रुपये और अन्य राशियों को चुनने के लिए एक बटन दिया गया है. वहीं इसका चयन करने के बाद स्क्रीन पर क्यूआर कोड आता है. जिसके बाद यूपीआई ऐप का प्रयोग करके आपको स्कैन करना होगा, स्कैन करने के बाद यूजर्स को अपना वांछित बैंक अकाउंट चुनने के साथ कंफर्म पर क्लिक करने के लिए कहा जाएगा. वहीं इसके बाद कैश निकालने के लिए पुष्टि करनी होगी. बता दें कि इसके बाद यूपीआई पिन दर्ज करना होगा जिसके बाद एटीएम आपका पैसा निकाल देगा.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.