Asia Cup 2023 के लिए लंका पहुंची Team India, 2 सितंबर को पाकिस्तान से होगा महामुकाबला

0

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 शुरू हो चुका है. ऐसे में सभी क्रिकेट प्रेमियों की जुबान पर सिर्फ भारत-पाकिस्तान का ही जिक्र है. इस बीच खबर है कि एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया भी कोलंबो पहुंच गई है. जहां उसका पहला मुकाबला 2 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होने वाला है. श्रीलंका की राजधानी कोलंबो हवाईअड्डे पर पहुंचने पर विराट कोहली और हार्दिक पंड्या जैसे प्रमुख खिलाड़ी को देखा गया.

एशिया कप के लिए लंका पहुंची भारतीय टीम

गौरतलब है कि केएल राहुल टीम इंडिया के पहले दो मैचों से बाहर हो गए हैं. इस खबर की पुष्टि टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने मंगलवार (29 अगस्त) को की. इसी सिलसिले में केएल राहुल फिलहाल लंका के लिए रवाना नहीं हुए हैं. कोच ने बताया कि वह 4 सितंबर तक नेशनल क्रिकेट एकेडमी की निगरानी में रहेंगे. ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज को छोड़कर पूरी टीम कोलंबो पहुंच गई है.

दो ग्रुप में खेलेंगी सभी टीमें

बता दें कि एशिया कप के लिए दो ग्रुप बनाए गये हैं. जिसके ग्रुप-ए में पाकिस्तान, भारत और नेपाल और ग्रुप- बी में बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं. बता दें कि ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जा रहा है जिसमें पाकिस्तान चार मैचों की मेजबानी करेगा और श्रीलंका बाकी मैचों की मेजबानी करेगा.

ये भी पढ़ें- विपक्ष की मुंबई मीटिंग से पहले सियासी भूचाल, AAP की मांग- Arvind Kejriwal को बनाएं PM कैंडिडेट 

एशिया कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (वीसी), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद। शमी, मो. सिराज, प्रसीद कृष्णा.

ये भी पढ़ें-  Arshad Nadeem के सवाल पर Neeraj Chopra की मां ने कर दी रिपोर्टर की बोलती बंद, कही दिल छूने वाली बात

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.