Indian Student Murder: अमेरिका में लगातार दूसरे दिन भारतीय छात्र की हत्या का चौका देने वाला मामला सामने आया है।अमेरिका के जॉर्जिया में विवेक सैनी की हथौड़े मार-मार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। तो दूसरे छात्र का शव शिकागो में मिला है जो 2 दिन से लापता था। छात्र का नाम नील आचार्य है। उसे आखिरी बार कैब ड्राइवर के साथ देखा गया था, इसलिए नील की भी हत्या किए जाने का शक भी उसी पर जा रहा है। वहीं अमेरिका के अटलांटा में भारतीय दूतावास ने 2 दिन में 2 भारतीय छात्रों की हत्या पर कड़ी निंदा जाहिर करते हुए आपत्ति व्यक्त की है। विवेक सैनी की हत्या को क्रूर और डरावना अपराध बताते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।
सड़क के किनारे मिला नील आचार्य का शव
शिकागो पुलिस ने पर्ड्यू यूनिवर्सिटी के नील आचार्य की मौत होने की जानकारी दी है। रविवार को सुबह लगभग 11.30 बजे पश्चिमी लफायेट की 500 एलिसन रोड से नील का शव मिला। वह 2 दिन से गायब था और उसकी मां गौरी आचार्य ने एक पोस्ट करके लोगों से बेटे को तलाशने में मदद की मांग की थी। बता दें कि नील 28 जनवरी से लापता था और उसके आखिरी बार उबर कैब के ड्राइवर के साथ देखा गया था, जिसने उसे पर्ड्यू यूनिवर्सिटी में ड्राफ्ट किया था। इस पोस्ट पर एक्शन लेते हुए शिकागो में भारतीय दूतावास ने एक्स पर पोस्ट लिखी कि नील की तलाश की जा रही है, इस बीच उसका शव मिलने की खबर सामने आ गई और पुलिस ने भी पुष्टि कर दी।
ये भी पढ़ें:- एमी जैक्सन ने एड वेस्टविक से सगाई का किया एलान, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुई वायरल
ट्वीट करके जताया दुख, कार्रवाई की मांग
अमेरिका में भारतीय दूतावास ने अपने सोशल मीडिया X हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दोनों हत्याओं पर दुख जताया और निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की गई। दूतावास की तरफ से कहा गया कि विवेक सैनी की हत्या बेहद क्रूर और भयानक है। हत्या आरोपी ने दरिंदगी की हदें पार करते हुए वारदात को अंजाम दिया। लेकिन हत्या आरोपी जूलियन फॉकनर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है, हत्या का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसे देखकर पूरा भारत दुखी और नाराज है।
ये भी पढ़ें:- 75th Republic Day पर भक्ति के रंग में डूबे बॉलीवुड सितारे, कुछ इस अंदाज़ में दी बधाई
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.