देश में तेजी से उभरे स्टार्टअप्स की हालत खस्ता, साल भर में निकाले गए करीब 32000 कर्मचारी

0

Indian Startups Layoffs: पिछले साल तक भारतीय स्टार्टअप्स कंपनियों के लिए मार्केट में ऐसा माहौल बना हुआ था। कि ज्यादा से ज्यादा युवा या अनुभवी कर्मचारी इन स्टार्टअप्स कंपनियों की ओर नौकरी के लिए भाग रहे थे. हालांकि अब ऐसी खबरें सामने आ रही है। जिसके आधार पर ये आशंका बन चुकी है, कि देश में इन स्टार्टअप्स का सुनहरा दौर समाप्त हो चुका है और इनकी हालत लगातार खस्ता होती जा रही है. देशभर में स्टार्टअप्स जिस तेजी से युवा कर्मचारियों की हायरिंग कर रहे थे। उसी तेजी से इनमें छंटनी की खबरों का भी सिलसिला चल रहा है. करीब 32,000 कर्मचारियों को पिछले साल 2022 से अब तक निकाले जा चुके हैं.

95 स्टार्टअप्स ने निकाले 32,000 कर्मचारी

आर्थिक आधार पर जुड़े स्टार्टअप्स का विश्लेषण करने वाले पोर्टल Money Control के लेऑफ ट्रैकर के मुताबिक, ये जानकारी सामने आई है. जिसके मुताबिक, साल 2022 से लेकर अब तक देश के 95 स्टार्टअप्स में करीब 32,000 कर्मचारियों की छंटनी की जा चुकी है. जानकारी के मुताबिक या तो इन कर्मचारियों को जॉब से निकाला जा चुका है। या फिर जबरन इस्तीफा देने के लिए बाध्य किया गया है। स्टार्टअप्स ने इसके पीछे कारण अपनी कंपनी के खर्चों को कम करना और मुनाफे की संभावना को बढ़ाना बताया है।

ये भी पढ़ें- सिनेमाघरों में इस दिन रिलीज होगी Prabhas की ‘Salaar’, किंग खान ‘Dunki’ से होगी सीधी टक्कर

Byju कर सकती है 4,000 कर्मचारियों की छुट्टी

दुनिया के सबसे महंगे एडटेक स्टार्टअप Byju ने इस हफ्ते अपनी कंपनी के संगठनात्मक ढ़ांचे को नए तरीके से तैयार करना बताया है। और इस पैंतरें के तहत कंपनी करीब चार हजार कर्मचारियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा रही है. अगर Byju की इन 4,000 कर्मचारियों की छंटनी को मिलाकर देखा जाए, तो इस साल निकाले गए कर्मचारियों की संख्या करीब 10,000 तक हो सकती है.देश में इस साल में होने वाली छंटनी में Bjyu का हिस्सा काफी ज्यादा है।

ये भी पढ़ें- UP के प्रयागराज में रक्षक बने भक्षक, मदद के लिए आई महिला से पुलिस ने किया जबरन रेप

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.