Football के बाद Cricket में कदम रखेगा Saudi Arabia, IPL को लेकर क्राउन प्रिंस ने दिया भारत को प्रस्ताव

0

Indian Premier League: सऊदी अरब फुटबॉल के बाद अब क्रिकेट में भी घुसने की तैयारी कर रहा है. अंतराष्ट्रीय खेलों में सऊदी अरब खुद को स्थापित करने की कोशिश कर रहा है. जिसको लेकर इंडियन प्रीमियर लीग में सऊदी अरब के प्रिंस ने अरबों के निवेश की इच्छा जताई है. खबरों के मुताबिक सऊदी अरब ने दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग IPL में अरबों डॉलर की हिस्सेदारी खरीदने में अपनी रुचि दिखाई है.

भारत के सामने क्राउन प्रिंस ने रखा था प्रस्ताव

खबरों के मुताबिक सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के सलाहकारों ने भारत सरकार के अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत की है. उनके मुताबिक इंडियन प्रीमियर लीग को एक कंपनी में ट्रांसफर किया जा सकता है. जिसकी कीमत 30 अरब डॉलर की होगी. सितंबर में क्राउन प्रिंस ने भारत का दौरा किया था, तब इस संबंध में बातचीत हुई थी. जिसमें कहा गया था कि राज्य ने लीग में 5 अरब डॉलर का निवेश करने और अन्य देशों में विस्तार करने में मदद करने का प्रस्ताव रखा था.

ये भी पढ़ें- Akhilesh Yadav ने फिर जताई कांग्रेस से नाराजगी, INDIA गठबंधन छोड़ दे रहे PDA को बढ़ावा!

आईपीएल को फुटबॉल लीग्स की तर्ज पर विस्तार करने का प्रस्ताव

बता दें कि फुटबॉल और गोल्फ में सऊदी अरब बड़ा निवेश कर चुका है. फुटबॉल के दिग्गज रोनाल्डो और नेमार जैसे दिग्गज करोड़ों की फीस लेकर लोकल क्लब के लिए खेल रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक क्राउन प्रिंस फुटबॉल लीग्स की तर्ज पर इंडियन प्रीमियर लीग को दूसरे देशों में विस्तार करना चाहते हैं. बता दें कि दुनिया की सबसे अमीर लीग्स में से आईपीएल एक है. जिसका शुरुआत साल 2008 में हुआ था.

ये भी पढ़ें- 2000 के नोट बदलने के लिए RBI ऑफिस जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे बैंक भेजें पैसे, जानें क्या है प्रक्रिया

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.