Singapore चुनाव में बजा भारतीय मूल का डंका, थर्मन शनमुगरत्नम संभालेंगे राष्ट्रपति का कुर्सी

0

Tharman Shanmugaratnam: भारतीय मूल से आने वाले थर्मन शनमुगरत्नम ने 14 सितंबर को सिंगापुर के राष्ट्रपति पद पर शपथ ग्रहण किया है. वह सिंगापुर के 9वें राष्ट्रपति बनेंगे. बता दें कि पिछले राष्ट्रपति का कार्यकाल 13 सितंबर को समाप्त हो गया था, जिसके बाद अब राष्ट्रपति बनने की बारी थर्मन की है. बता दें कि थर्मन शनमुगरत्नम जैसे भारतीय मूल के लोग आजकल विभिन्न देशों में महत्वपूर्ण नेता बन रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका और इंग्लैंड समेत 15 देशों में 200 से ज्यादा भारतीय लोग अहम पदों पर हैं. उनमें से कुछ तो सरकार में भी हैं.

भारतीय मूल का सिंगापुर चुनाव में दबदबा

दरअसल भारतीय मूल से आने वाले नेता शनमुगरत्नम ने सिंगापुर के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है. उन्होंने कोक सॉन्ग और टैन किन लियान नाम के दो अन्य लोगों को हरा कर यह जीत हासिल किया है. बता दे कि कोक को 15.2 फीसदी और टैन को 13.88 फीसदी वोट मिले है. वहीं शनमुगरत्नम को 70.4 फीसदी वोट मिले, जो वाकई एक बहुत बड़ी संख्या है. दरअसल 1 सितंबर को सिंगापुर में चुनाव हुई थी, भारतीय मूल के नेता को 17 लाख 46 हजार 427 वोट मिले.

ये भी पढ़ें- Oops Moment का शिकार हुईं Shehnaaz Gill, हॉट ड्रेस में दिखाया सबकुछ, देखें Video

तमिलनाडु से आते है थुरमन के पूर्वज

बता दें कि बहुत सारे भारतीय मूल के लोग विदेशों में आगे बढ़ रहे हैं. बात अगर शनमुगरत्नम की करे तो वो सिंगापुर में पले-बढ़े हैं. वहीं उनके पूर्वज तमिलनाडु से आते हैं. वो यहां से जाकर सिंगापुर में बसे थे. अब जब शनमुगरत्नम सिंगापुर के राष्ट्रपति बन गए है. ऋषि सुनक, कमला हैरिस और राजा कृष्णमूर्ति जैसे भारतीय विरासत वाले कई अन्य महत्वपूर्ण लोग भी हैं, जो भारतीयों को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए भी काम कर रहे हैं। इस सूची में अब थर्मन शनमुगरत्नम भी शामिल हो गए हैं। उनके दादा बहुत समय पहले तमिलनाडु से आए थे और उन्होंने सिंगापुर में अपना घर बनाया, जहां बहुत सारे तमिल लोग रहते हैं।

ये भी पढ़ें- WhatsApp से गायब हुआ Status Features, अब Updates के माध्यम से चैनल्स से जुड़ सकेंगे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.