NCB का भारतीय नौसेना के साथ समंदर में बड़ा एक्शन, पकड़ी 3000 किलो से ज्यादा ड्रग्स
Indian Navy-NCB Joint Operation: भारतीय नौसेना ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के साथ मिलकर एक सयुंक्त अभियान मंगलवार (27 फरवरी) को गुजरात के तट पर चलाया. जिसमें करीब 3,300 किलोग्राम ड्रग्स ले जा रही एक संदिग्ध नाव को पकड़ा है. भारतीय नौसेना ने एक बयान जारी कर कहा कि यह जब्ती हाल के दिनों में क्वांटिटी के मामले में सबसे बड़ी कार्रवाई है.भारतीय नौसेना के अनुसार, संदिग्ध जहाज को अरब सागर में गुजरात तट से दूर अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास रोका गया था. उन्होंने बताया कि पकड़ी गई नाव और चालक दल के साथ प्रतिबंधित सामग्री को भारतीय बंदरगाह पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सौंप दिया गया.
अब तक की सबसे अधिक चरस की बरामदगी
भारतीय नौसेना के मुताबिक, उनके द्वारा जब्त किए गए ड्रग्स में 3089 किलोग्राम चरस, 158 किलोग्राम मेथामफेटामाइन और 25 किलोग्राम मॉर्फिन शामिल है. बताया गया है कि, निगरानी मिशन पर तैनात P8I LRMR विमान के इनपुट के आधार पर IN मिशन पर तैनात जहाज ने तस्करी में लगे इस संदिग्ध जहाज के खिलाफ कार्रवाई की. एनसीबी और भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने बताया कि की बरामदगी के मामले में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. यह भारत की मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ दृढ़ रुख को दर्शाती है.
ये भी पढ़ें: Aam Aadmi Party ने 5 सीटों पर किया उम्मीदवारों का ऐलान, जानिए कौन कहा से ठोकेगा ताल
#IndianNavy in a coordinated ops with Narcotics Control Bureau, apprehended a suspicious dhow carrying almost 3300Kgs contraband (3089 Kgs Charas, 158 Kgs Methamphetamine 25 Kgs Morphine).
The largest seizure of narcotics, in quantity in recent times.@narcoticsbureau pic.twitter.com/RPvzI1fdLW— SpokespersonNavy (@indiannavy) February 28, 2024
अमित शाह ने एक्स पर दी जानकारी
भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने अपने एक्स पर लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी की ड्रग्स मुक्त भारत के सपने के तहत आज हमारी एजेंसियों ने देश में ड्रग्स की सबसे बड़ी जब्ती करने में बड़ी सफलता हासिल की है. एनसीबी, नौसेना और गुजरात पुलिस के संयुक्त अभियान में 3132 किलोग्राम ड्रग्स की बड़ी खेप जब्त की गई है. यह ऐतिहासिक सफलता हमारे देश को नशा मुक्त बनाने के लिए हमारी सरकार की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है. इस अवसर पर मैं एनसीबी, नौसेना और गुजरात पुलिस को बधाई देता हूं.
ये भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में BJP-Shiv Sena में टकरार, शिंदे गुट ने ठोका 18 लोकसभा सीटों पर दावा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.