भारतीय Hockey टीम ने Asian Games में जीता स्वर्ण पदक, जापान को खिताबी मुकाबले में 5-1 से रौदा

0

Asian Games 2023: भारतीय हॉकी टीम ने एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड पर कब्ज़ा कर लिया है. भारतीय टीम ने फाइनल में जापान को 5-1 से मात दी. वहीं इससे पहले जब पूल राउंड मे भी भारत और जापान की भिड़ंत हुई थी. उसमें भारत ने जापान को 4-2 से हराया था. वहीं फाइनल मुकाबले में भारत की ओर से बेहद ही शानादार खेल देखने को मिला. वही विपक्षी जापान भारत के खिलाफ सिर्फ एक गोल करने में कामयाब रही. इसी के साथ भारतीय टीम ने 2024 में होने वाले पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

पुरे मैच में भारत का रहा दबदबा

वहीं अगर इस मुकाबले की बात करें तो पुरे मैच के दौरान भारतीय टीम का दबदबा रहा. बता दें कि पहले क्वार्टर में दोनों ही टीमें गोल नहीं कर सकी थीं. फिर दूसरे क्वार्टर में मुकाबले के 25वें मिनट भारत की ओर से मुकाबले का पहला गोल मनदीप सिंह ने किया.

वहीं तीसरे क्वार्टर में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह और अमित रोहिदास ने गोल कर भारत को 3-0 की बढ़त दिलाई. वहीं चौथे क्वार्टर की शुरुआत में ही अभिषेक ने भारत के लिए चौथा गोल दागा. वहीं प्रतिद्वंदी टीम जापान मैच के 51वें मिनट पर अपना खाता खोला और टीम का पहला गोल आया. जिसके बाद 59वें मिनट पर कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने टीम के लिए पांचवां गोल कर जापान के खिलाफ भारत को 5-1 से जीत दिलाई.

ये भी पढ़ें- INDIA Alliance को लेकर Rahul-Kharge से मिलने पहुंचे Sharad Pawar, बंगाल में होनी है अगली बैठक!

एशियन गेम्स में भारत ने चौथी बार जीता गोल्ड

एशियन गेम्स 2023 में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने एशियन गेम्स में चौथी बार स्वर्ण पदक हासिल किया. बता दें कि इससे पहले 1966, 1998 और 2014 में भारत ने स्वर्ण पदक जीता था. इसके अलावा भारतीय हॉकी टीम ने एशियन गेम्स में अब तक 9 रजत और 3 कांस्य भी जीते हैं. पूल चरण में भारत ने 58 गोल किए और सिर्फ 5 गंवाए. वहीं भारत ने इस एशियन गेम्स में एक भी मुकाबला नहीं हारा. गौरतलब है कि भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 5-3 से हराया, पूल चरण में जापान को भारत ने 4-2 से हराया था. दोनों टीमों का 2013 के बाद 28 बार सामना हुआ है, जिसमें से 23 मैच भारत ने जीते. जबकि जापान ने तीन मैच जीते और दो मैच ड्रॉ रहे.

ये भी पढ़ें- Urfi Javed ने बिना कपड़ों के दिखाया नग्न बदन, फैंस से कहा- OK Tested, देखें Video

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.