महिला हॉकी टीम ने Asian Champions Trophy जीतकर रचा इतिहास, तेंदुलकर, अनुराग ठाकुर ने दी बधाई
Indian Hockey Team: भारत की महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी की खिताबी जीत के बाद महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने टीम को जीत की बधाई दी. भारत ने रविवार को फाइनल में जापान को हराकर अपना दूसरा महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता. भारतीय हॉकी टीम की इस जबरदस्त जीत से देश को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है. इस जीत के बाद भारत रत्न मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और केंद्रीय खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय हॉकी टीम को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर बधाई दी है.
सचिन तेंदुलकर, अनुराग ठाकुर ने दी बधाई
सचिन तेंदुलकर ने भारतीय महिला टीम की सराहना करने के लिए X “#एशियनचैंपियंसट्रॉफी में 4-0 की शानदार जीत. हमारी महिला हॉकी टीम इस साल दिवाली से पहले ही खुशियां लेकर आई है. सचिन ने ट्वीट कर रहा, चैंपियंस को बधाई!” भारत के लिए संगीता कुमारी (17′), नेहा (46′), लालरेम्सियामी (57′) और वंदना कटारिया (60′) ने एक-एक गोल किया. उनके असाधारण प्रदर्शन, पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहने और खिताबी जीत के सम्मान में, हॉकी इंडिया ने भारतीय महिला हॉकी टीम के प्रत्येक सदस्य के लिए 3.00 लाख रुपये और सहयोगी स्टाफ के प्रत्येक सदस्य के लिए 1.50 लाख रुपये का ईनाम घोषित किया.
दिवाली की रोशनी में नई चमक लाई है, हमारी महिला हॉकी टीम ने!
With a sparkling 4-0 win in the #AsianChampionsTrophy, our women's hockey team has brought Diwali early this year.
Congratulations to the champions! 🇮🇳 pic.twitter.com/yfCLxZqO1p
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 6, 2023
What a historic moment for Bharatiya women's hockey! 🇮🇳
They dethroned Japan and are now the Asian Champions Trophy winners!
The final in Ranchi was pure brilliance, with a 4-0 victory over the two-time champions.
Our women's team is on fire, and we're so proud of their… pic.twitter.com/IdtokmEZSp
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) November 6, 2023
ये भी पढ़ें- Team India से हार के बाद Sri Lankan Cricket में भूचाल, खेल मंत्री ने बोर्ड प्रशासन को किया बर्खास्त
आसान नहीं थी भारत की राह
चौथे और अंतिम क्वार्टर की शुरुआत भारत ने लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने के साथ की. और तीसरे प्रयास में उन्हें अंततः सफलता मिली. क्योंकि नेहा (46′) ने चतुराई से गेंद को नेट में डाल दिया, जिससे भारतीय टीम की बढ़त 2-0 हो गई. लेकिन जापान ने भारतीय रक्षकों को सतर्क रखा और मैच के आखिरी आठ मिनटों में उन्हें पेनल्टी स्ट्रोक मिला. लेकिन भारत की कप्तान सविता ने उल्लेखनीय कौशल का प्रदर्शन करते हुए एक महत्वपूर्ण बचाव करते हुए अपनी टीम की दो गोल की बढ़त बरकरार रखी.
ये भी पढ़ें- IND Vs SA: इंडिया की घातक गेंदबाजी के सामने ठंडे पड़े अफ्रीकी बल्लेबाज, भारत को मिली 8वीं जीत
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.