भारत सरकार ने कच्चे तेल पर बढ़ाया Windfall Tax, क्या इससे पड़ेगा आपकी जेब पर असर?

0

Windfall Tax: भारत सरकार ने कच्चे तेल को लेकर बड़ा फैसला लिया है. दरअसल भारत सरकार ने शनिवार को फैसला लेते हुए कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स बढ़ा दिया है. पहले जहां 1,700 रुपये प्रति टन विंडफॉल टैक्स लगाए जाते थें वहीं अब 3 फरवरी से इसपर 3,200 रुपये प्रति टन की दर से विंडफॉल टैक्स लगाए जायेंगे. सरकार कि ये नई विंडफॉल टैक्स आज यानी 3 फरवरी से शुरू हो गई. बता दें ये सिर्फ कच्चे तेल के ऊपर ही लागू होगा.

क्या है विंडफॉल टैक्स?

आइए आपके आसानी के लिए पहले समझते हैं की आखिर ये विंडफॉल टैक्स कौन सी बला है? क्या इससे आपके पॉकेट पर सीधा असर पढ़ने वाला है? बता दें विंडफॉल टैक्स एक एडिशनल कस्टम ड्यूटी है. सरकार कच्चे तेल और अन्य पेट्रोलियम के उत्पादों के व्यापार से बंपर पैसा कमा रही कंपनियों के कुछ हिस्से को अपने तिजोरी में जमा करती है. पीछले कुछ सालों से ऊर्जा उत्पादन में हुई उतार चढ़ाओ को देखते हुए कई देश विंडफॉल टैक्स का इस्तेमाल कर रहें हैं.

ये भी पढ़ें:- Hemant Soren को एक और बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया कुछ ऐसा फैसला

कब से हुआ लागू

बता दें जुलाई 2022 में भारत सरकार ने विंडफॉल टैक्स लागू किया था. सरकार ने कच्चे तेल के साथ-साथ पेट्रोल, डीजल, विमान ईंधन के निर्यात पर भी विंडफॉल टैक्स लगाया था. वहीं सरकार दो सप्ताह पर विंडफॉल टैक्स की समीक्षा करती है. बता दें 16 जनवरी को सरकार ने विंडफॉल टैक्स घटा कर 1,700 रुपये प्रति टन कर दिया था. वहीं सरकार ने पेट्रोल, डीजल और विमान ईंधन पर ज़ीरो विंडफॉल टैक्स लगाया है.

ये भी पढ़ें:- ICC ने T20 World Cup को लेकर जारी किए टिकट्स के रेट, ऐसे कर सकते हैं बुक

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.