BCCI ने राहुल द्रविड़ और सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल बढ़ाया, भारतीय टीम के हेड कोच ने किया शुक्रिया अदा

0

Indian Cricket Team: भारत में आयोजित अंतराष्ट्रीय क्रिकेट वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद भी ऑस्ट्रेलिया से फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद टीम के प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ और बाकि सपोर्ट स्टाफ का कॉन्ट्रैक्ट भी समाप्त हो गया था. जिसके बाद बुधवार (29 नवंबर) को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने राहुल द्रविड़ को फिर से टीम इंडिया का कोच बनाने का फैसला किया है. बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ के साथ-साथ स्पोर्ट स्टाफ के अनुबंध को भी बढ़ा दिया है.

बीसीसीआई प्रेस रिलीज कर दी जानकारी

बता दें कि बीसीसीआई ने यह जानकारी प्रेस रिलीज़ करके दी है. जिसमे कहा गया है कि हाल ही में खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद बीसीसीआई ने मिस्टर राहुल द्रविड़ के कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने के बाद उनके साथ सार्थक बातचीत की और सबकी सहमति से कॉन्ट्रेक्ट को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया. बीसीसीआई ने आगे लिखा कि बोर्ड भारतीय टीम को ढालने में मिस्टर राहुल द्रविड़ की भूमिका को पहचानता है. साथ ही उनके असाधारण प्रोफेशनलिजम की सरहाना करता है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने लिखा कि बोर्ड मिस्टर वीवीएस लक्ष्मण के एनसीए के हेड कोच और टीम इंडिया के स्टैंड इन हेड कोच के रोल की सहराना करता है.

ये भी पढ़ें- अंतराष्ट्रीय विशेषज्ञों के मदद से 17 दिन बाद टनल से बाहर निकले श्रमिक, PM Modi ने फोन पर की बातचीत

राहुल द्रविड़ ने भी दी प्रतिक्रिया

बता दें कि दुबारा भारतीय हेड कोच नियुक्त होने पर राहुल द्रविड़ ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के साथ पिछले दो साल यादगार रहे हैं. हमने साथ में उतार-चढ़ाव देखे और इस सफर के दौरान सपोर्ट और ग्रुप में दोस्ती शानदार रही है. हमने ड्रेसिंग रूम में जो कल्चर सेट किया है उस पर गर्व है. राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि मैं बीसीसीआई का मुझ पर भरोसा जताने, मेरे नज़रिए की पुष्टि और इस दौरान सपोर्ट देने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं.

ये भी पढ़ें- Salman Khan को फेसबुक पोस्ट के जरिए लॉरेंस बिश्नोई ने दी धमकी, एक्शन में दिखी Mumbai Police

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.