IND VS SL: स्पिन के जाल में फंसी टीम इंडिया, लंकाई स्पिनरों ने भारतीय पारी को 213 रनों पर समेटा

0

IND vs SL: एशिया कप के सुपर-4 में टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला श्रीलंका के सामने खेल रही है. यह मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. लेकिन इस मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को श्रीलंकाई गेंदबाजों ने धूल चटा दी. इस मुकाबले में टीम इडिया 213 रनों पर ही सिमट गई. दुनिथ वेल्लालागे के आगे पूरी टीम ने घुटने टेक दिए.

श्रीलंका ने की शानदार गेंदबाजी

इस मुकाबले में श्रीलंका के गेंदबाजों ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को मात्र 213 रनों पर ऑल आउट कर दिया. भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही. लेकिन मिडल आर्डर नाकाम रहा. कप्तान रोहित शर्मा ने 53 रनों पारी खेली. उनके अलावा केएल राहुल ने 39, किशन ने 33 रन बनाए. वहीं, श्रीलंका के दुनिथ वेल्लालागे ने रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत 5 विकेट चटकाए. उनके अलावा चरित असलांका ने 4 विकेट झटके. भारत को 213 रनों पर सिमेट दिया.

ये भी पढ़ें- कंगाल Pakistan भी करेगा G20 की अध्यक्षता! पूर्व PM Nawaz Sharif ने लंदन से दिया बेतुका बयान

श्रीलंका के स्पिनरों ने झटके 10 विकेट 

बता दें कि इस मुकाबले में श्रीलंका ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दरअसल, टीम इंडिया की पूरी टीम के  बल्लेबाजों को स्पिनर ने आउट कर दिया. श्रीलंका टीम की तरफ से स्पीनर गेंदबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन किया. भारत की पूरी टीम सिर्फ 213 रन पर ही सिमट गई. श्रीलंका के स्पीनर दुनिथ वेल्लालागे ने भारत की आधी टीम को सिमटा दिया.वहीं, उनका बखूबी साथ दिया चरित असलांका ने जिन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए.  जहकि महीश तीक्षणा को एक विकेट मिला. इस तरह से पूरी भारतीय टीम को श्रीलंका के स्पीनरों ने ऑलआउट कर दिया.

ये भी पढ़ें-  IND-PAK मैच के दौरान Shaheen Afridi ने दिखाई जिंदादिली, Jasprit Bumrah को दिया बड़ा तोहफा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.