Indian Army Recovered Bomb: 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना ने एक अप्रयुक्त गोला-बारूद को नष्ट किया था जो आज भी इतिहास में महत्वपूर्ण है। कारगिल में निर्माण कार्य चल रहे हैं और इस दौरान एक अप्रयुक्त गोला-बारूद का पता चला जिसे जिला अस्पताल में मिला। पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही, भारतीय सेना ने त्वरित कार्रवाई की और अप्रयुक्त गोला-बारूद को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और उसे नष्ट कर दिया।
कारगिल में आज भी मिलते है बारूद
1999 के कारगिल युद्ध में पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से की गई गोलाबारी के अप्रयुक्त गोले अभी भी कारगिल के बंजर भूभाग में बिखरे पड़े हैं, जिससे स्थानीय लोगों की जान को खतरा है। इस युद्ध के समय भारत ने ऑपरेशन विजय चलाया था जिससे पाकिस्तानी सेना दुम दबा कर भाग खड़ी हुई थी। इस युद्ध में लगभग 2.5 लाख गोले दागे गए थे और हर मिनट में एक राउंड फायरिंग की गई थी।
युद्ध में हुए थे 5 हजार बम धमाके
इस युद्ध के दौरान लगभग 5 हजार बम धमाके किए गए थे और 300 से अधिक मोर्टार और रॉकेट का इस्तेमाल हुआ था। इस युद्ध में मिग-27, मिग-29 लड़ाकू विमानों और आर-77 मिसाइलों का उपयोग किया गया था। सेना ने मल्टी प्रोन हमला की रणनीति अपनाई थी और 4 जुलाई 1999 को पाकिस्तानी सेना को हराकर युद्ध पर विराम लगाया था। भारत ने इस युद्ध में दुश्मन को 15-16 हजार फीट की ऊंचाई पर पराजित किया था, हालांकि, भारत ने अपनी ज़मीन के हर इंच को पाकिस्तानी कब्जे से मुक्त किया था। लेकिन पाकिस्तान द्वारा छोड़े गए गोला बारूद अब भी वहाँ पर मौजूद हैं और समय-समय पर खतरा बने रहते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।