Airforce Day के मौके पर आसमान में करतब दिखाएगी भारतीय वायुसेना, राष्ट्रपति-रक्षा मंत्री रहेंगे मौजूद
Air Force Day: भारतीय वायुसेना कल (8 अक्टूबर) यानि भारतीय वायुसेना दिवस के मौके पर खूब जश्न मनाने की तैयारी में है. इस दौरान भारतीय वायुसेना एशिया का सबसे बड़ा एयर शो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में करेगी. वहीं इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. भारत के राष्ट्रपति के अलावा कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वायुसेना चीफ बीआर चौधरी हिस्सा लेंगे. वहीं इस एयर शो की थीम होगी- Air Power Beyond The Boundries.
2 days to go for the mega #AirForceDay celebrations at #Prayagraj.
With the successful conduct of the Parade Full Dress Rehearsal today, #IAF gears up for the main event on 08 Oct 23.
Watch it LIVE here on 08 Oct 23 from 0815 am onwards.#91stAnniversary pic.twitter.com/XlRCAp22F6
— Indian Air Force (@IAF_MCC) October 6, 2023
आखिरी बार उड़ान भरेगा मिग-21
बता दें कि पूरा विश्व वायुसेना का शौर्य और पराक्रम वायुसेना दिवस के मौके देखेगा. इस दौरान लड़ाकू विमानों की गर्जना सुनने और हैरतअंगेज कारनामे देखने के लिए लगभग 20 हजार स्कूली बच्चे मौजूद रहेंगे. वहीं वायुसेना दिवस पर पहली बार सी-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट आसमान में उड़ान भरेगा. दरअसल मिग-21 आखिरी बार वायुसेना दिवस पर फ्लाई पास्ट में हिस्सा लेगा. सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर बमरौली एयर स्टेशन में परेड शुरू होगी, 3 बजे संगम पर फ्लाई पास्ट होगा.
ये भी पढ़ें- Ashok Gehlot की PM Modi को चुनौती, कहा- हमारी योजनाएं पहले लागू करो, फिर…
वायु के जांबाज आसमान में दिखाएंगे कलाबाजियां
दरअसल फ्लाई पास्ट में राफेल और तेजस की कलाबाजियां देखने को मिलेंगी. बता दें कि राफेल एशिया का सबसे बेहतरीन लड़ाकू विमान है तो वहीं तेजस सबसे हल्का लेकिन खतरनाक विमान है. इस फ्लाई पास्ट में सुखोई का मिराज-2000 भी हिस्सा लेगा, यह वही मिराज 2000 है, जिसने बालाकोट में पाकिस्तानी आतंकी कैम्प तबाह किए थे. भारतीय वायुसेना के मौके पर अपाचे और चिनूक भी दमखम दिखाएंगे. पुराने जमाने के टाइगर मोथ और हार्वर्ड भी हिस्सा लेंगे और c-130 और c-17 फ्लाई पास्ट में हिस्सा लेंगे. सूर्यकिरण और सारंग की टीमें भी इस दौरान प्रदर्शन करेंगी.
ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री साध्वी ज्योति पहुंची Bengal, TMC के आरोपों को बताया निराधार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.