Indian Air Force को मिला इतिहास का पहला एयर मार्शल दंपत्ति, तीन पीढ़ियां से दे रहा है सेवा

0

Indian Air Force: भारतीय वायु सेना के उपलब्धियों में एक और उपलब्धि जुड़ गया है. वायुसेना के इतिहास में पहली बार एयर मार्शल के प्रतिष्ठित पद को संभालने वाले दंपति मिले हैं. जिनका नाम है भारतीय वायु सेवा के फाइटर पायलट (सेवानिवृत्त) केपी नायर और उनकी पत्नी साधना सक्सेना नायर. बता दें कि साल 2015 में के पी नायर सेवानिवृत्त हो गए थे. उस वक्त वो फ्लाइट सेफ्टी (इंस्पेक्शन) के डायरेक्टर जनरल के पद पर थे. उसके बाद उनकी पत्नी साधना को सशस्त्र सेनाओं के डायरेक्टर जनरल (महानिदेशक) (अस्पताल सेवाओं) के प्रभारी पद पर सोमवार (23 अक्टूबर) को पदोन्नति किया गया है. इसके साथ ही भारतीय वायुसेना में पहले एयर मार्शल दंपती बन गए हैं.

वायु सेना में पहली बार एयर मार्शल के पद पर पदोन्नति

बता दें कि भारतीय वायु सेना के इतिहास में पहली बार हुआ है की वाइस एयर मार्शल के पद से एयर मार्शल के पद पर पदोन्नति की गई है. वहीं साधना नायर वायु सेना की दूसरी महिला मेडिकल अफसर हैं, जो एयर मार्शल के पद तक पहुंची हैं. सूत्रों के अनुसार सशस्त्र सेनाओं के महानिदेशक (अस्पताल सेवाओं) का प्रभार बेहद प्रतिष्ठित पद माना जाता है. जिसे संभालने वाली साधना पहली महिला बन गई हैं. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक एयर मार्शल साधना नायर को वायुसेना के मुख्यालय ट्रेनिंग कमांड, बेंगलुरु से ट्रांसफर करके यहां प्रोन्नत किया गया है. प्रमोशन के बाद वह मुख्यालय में ट्रांसफर की गई हैं.

ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut ने Ajit Doval से की मुलाकात, फिल्म Tejas के रिलीज से पहले साझा की तस्वीर

वायु सेना में तीन पीढ़ियों ने दिया सेवा

बता दें कि एयर मार्शल साधना नायर भारतीय वायुसेना के डाक्टर की बेटी और बहन भी हैं. वहीं उनके बेटे भी वायुसेना के फाइटर पायलट हैं. गौरतलब है कि पिछले करीब 70 सालों से उनके परिवार की तीन पीढ़ियां वायुसेना में हैं. उनके पिता और भाई भी भारतीय वायु सेना में डॉक्टर थे. पुणे के कॉलेज एएफएमसी से एमबीबीएस करने वाली साधना वायुसेना में दिसंबर, 1985 में कमीशंड हुईं. उन्होंने नई दिल्ली एम्स में 2 साल का प्रशिक्षण भी लिया है.

ये भी पढ़ें- Mizoram चुनाव से पहले CM Zoramthanga ने दिखाए तल्ख तेवर, कहा- PM Modi के साथ साझा नहीं करूंगा मंच

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.