2040 तक चंद्रमा पर अंतरिक्ष यात्री भेजेगा भारत, PM Modi ने ISRO प्रमुख को दिए निर्देश

0

PM Meets ISRO chief: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के गगनयान मिशन की प्रगति का जानकारी लेने के लिए भारत के अंतरिक्ष अन्वेषण प्रयास के भविष्य की रुपरेखा तैयार करने के लिए उच्य स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. अंतरिक्ष विभाग की ओर से गगनयान मिशन का एक व्यापक अवलोकन प्रस्तुत किया, जिसमें अब तक अलग-अलग प्रौद्योगिकियां जैसे मानव-रेटेड लॉन्च वाहन शामिल हैं. इस बैठक में इसरो प्रमुख डॉ. एस. सोमनाथ सहित कई वैज्ञानिक शामिल हुए.

21 अक्टूबर को होगा क्रू एस्केप सिस्टम टेस्ट

21 अक्टूबर को क्रू एस्केप सिस्टम का टेस्ट किया जाएगा. इसके लिए ह्यूमन रेटेड लॉन्च व्हीकल अनक्रूड मिशनों सहित 20 परीक्षणों की योजना बनाया गया है. जो 21 21 अक्टूबर को टेस्ट किया जाएगा. प्रधानमंत्री के साथ बैठक में कई सारे अहम मिशन की तैयारी पर चर्चा किया गया और 2025 में इसके लॉन्च करने पर बात की गयी।

ये भी पढ़ें- Odisha के 35 मजदूरों को Laos में बनाया गया बंधक, CM नवीन पटनायक ने तुरंत वापसी के दिए निर्देश

2040 तक चंद्रमा पर पहला भारतीय भेजने का लक्ष्य

इसी साल चंद्रयान-3 और आदित्य एल1 मिशन सहित भारतीय अंतरिक्ष पहल की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्देश दिया, कि भारत आने वाले 2035 तक ‘भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन’ की स्थापना और 2040 तक चंद्रमा पर पहला भारतीय भेजने का लक्ष्य रखना चाहिए. इसको पूरा करने के लिए अंतरिक्ष विभाग चंद्रमा की खोज के लिए एक रोड़मैप पर काम करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिकों से अन्य ग्रहों के मिशनों की दिशा में काम करने का भी निर्देश दिया. जिसमें एक वीनस ऑर्बिटर मिशन और एक मंगल लैंडर शामिल होगा. पीएम मोदी ने भारत की क्षमताओं पर विश्वास व्यक्त किया और अंतरिक्ष अन्वेषण में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए देश की प्रतिबद्धता की पुष्टि की.

ये भी पढ़ें- आदिवासी मतदाताओं को साधने की जुगत में BJP, कमलनाथ पर CM Shivraj का तीखा प्रहार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.