2030 तक जर्मनी-जापान को पीछे छोड़ेगा भारत, Indian economy को लेकर S&P का बड़ा दावा

0

Indian Economy: भारतीय अर्थव्यवस्था पिछले एक दशक में काफी ऊंचाई पर पहुंचा है. पुरे दुनिया में भारतीय अर्थव्यवस्था अभी पांचवे स्थान पर है. इस बीच एसएंडपी ग्लोबल मार्केट ने दावा किया है कि भारत अर्थव्यवस्था के मामले में जल्द ही जापान को पछाड़कर साल 2030 तक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार एसएंडपी ग्लोबल मार्केट ने अनुमान जताया है कि 2030 तक भारतीय अर्थव्यवस्था 7.3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी. जिसके बाद भारत जापान को पीछे छोड़ते हुए एशिया क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा आर्थिक ताकत बन जाएगा.

भारतीय इकोनॉमी जल्द हासिल करेगी नया आयाम

बता दें कि अपनें रिपोर्ट में S&P Global Market ने कहा है कि वर्ष 2021 और 2022 में भारतीय इकोनॉमी की गति बेहद मजबूत रही है. भारत का वित वर्ष 2024 तक जीडीपी 6.2 फीसदी से लेकर 6.3 फीसदी के बीच रहने की उम्मीद है. वहीं भारत की जीडीपी अप्रैल से जून की तिमाही में 7.8 फीसदी रही है. ध्यान देने वाली बात ये है कि पिछले कुछ सालों में देश में विदेशी निवेश बढ़ा है. ऐसे में इसका असर अब विश्व की अर्थव्यवस्था पर भी दिख रहा है.

ये भी पढ़ें- Ravan वध पर ट्रोल हुईं Kangana Ranaut, लोग बोले- यही है रील और रियल में अंतर!

भारत इकोनॉमी में जर्मनी को भी पीछे छोड़ देगा भारत

बता दें कि इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत जापान के अलावा जर्मनी को भी साल 2030 तक इकोनॉमी में पीछे छोड़ देगा. फिलहाल की बात करें तो साल 2022 में भारत की जीडीपी 3.5 ट्रिलियन डॉलर की है जो साल 2030 तक बढ़कर 7.3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी. इस रिपोर्ट में भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी के पीछे बढ़ती घरेलू डिमांड को जिम्मेदार बताया गया है.

ये भी पढ़ें- विश्व कप के दौरान Dalai Lama से मिले New Zealand के खिलाड़ी, धर्मगुरु बोले- लगातार प्रयास जरूरी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.